Ambala : पहाड़ों पर हुई बरसात से टांगरी नदी में फिर आया उफान

- 15 हजार क्यूसिक पानी आया, बरसात से रिहायशी कॉलोनियों में फिर भरा पानी
- 24 घंटे में 47 एमएम बरसात रिकॉर्ड, टांगरी नदी के पास रहने वाले परिवारों में फिर दहशत
- प्रशासन की ओर से करवाई मुनादी, कई परिवार सामान समेटकर फिर सुरक्षित स्थानों पर आए
Ambala : पहाड़ों में हो रही बरसात की वजह से टांगरी नदी एक फिर उफान पर है। इसकी वजह से टांगरी के आसपास बसी कॉलोनियों के लोग फिर दहशत में दिख रहे हैं। पानी से बचाव के लिए कई परिवारों ने फिर अपना सामान समेट लिया है। उधर जिले में सुबह से रुक रुककर हो रही बरसात से फिर रिहायशी कॉलोनियों में जलभराव हो गया। हालांकि बरसात के बार धूप खिल गई थी लेकिन शाम को फिर बूंदाबादी से मौसम ने करवट ले ली।
टांगरी नदी में सुबह 7 बजे से जलस्तर बढ़ने का शुरू हुआ था। आसपास के इलाकों में पानी घुस गया। प्रशासन की ओर से भी नदी में15 हजार क्यूसिक पानी आने की संभावना जताई गई थी। इसी वजह से मुनियादी करवाकर आसपास की कॉलोनियों के लोगों को चौकस कर दिया गया। इसी अफरा तफरी में कई परिवार अपना सामान समेटकर सुरक्षित जगहों पर आ गए। कई लोगों ने तो फिर अंबाला-जगाधरी हाइवे के किनारे डेरे जमा लिए। टांगरी नदी के पास रहने वाले लोगों का कहना था कि इस बार तो नदी उनके लिए आफत बन गई। जितनी तबाही इस बार नदी ने मचाई उतनी कभी नही हुई थी।
24 घंटे में हुई 47 एमएम बरसात
शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बरसात की वजह से ट्विन सिटी की तमाम रिहायशी कॉलोनियों में एक बार फिर पानी भर गया। खासकर अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन व इंको पुल के पास बने रेलवे अंडरब्रिज के नीचे फिर 2-2 फुट पानी जमा होने से वाहन चालकों की दक्कितें बढ़ गई। दोपहिया वाहन चालकों को इसकी वजह से बेहद परेशानी उठानी पड़ी। निगम की ओर से भी दोनों जगह पानी निकालने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई थी। पिछले 24 घंटों की बात करें तो जिले में 47 एमएम बरसात हो चुकी है। सुबह हुई मूसलाधार बरसात की वजह से अंबाला शहर के तमाम कॉलोनियों की सड़कें नदी में तब्दील हो गई थी। हालांकि कुछ घंटे बाद पानी उतर गया था। मगर एक बार तो फिर लोगों के सामने नया संकट खड़ा हो गया था। अंबाला छावनी के महेश नगर समेत कई कॉलोनियों में भी जलभराव हो गया था। पानी में सड़कें डूबने से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने 13 और 14 अगस्त को को भी बरसात की संभावना जताई है।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
पहाड़ों पर हो रही बरसात की वजह से टांगरी नदी लगातार आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। इस बार नदी ने यहां खूब तबाही मचाई। इसी वजह से प्रशासन लगातार नदी के पास रहने वाले लोगों को सचेत कर रहा है। अलर्ट के बाद कुछ परिवार तो सुरक्षित जगह आ गए हैं। यहां के रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि इस बार नदी उनके लिए आफत बन गई है। अब तो बरसात होते ही नदी में पानी आने का डर सताने लगा है। उन्होंने बताया कि उनके घर का सारा सामान नदी में आई बाढ़ में खत्म हो चुका है। मुश्किल से अब जीवन पटरी पर आ रहा था। ऐसे में पहाड़ों पर हो रही बरसात ने फिर उनकी धड़कन को बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें - Sirsa : लड़की से छेड़छाड़ को लेकर बवाल, हुई फायरिंग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS