Ambala : इंजीनियर बलबीर सिंह को बवाना गैंग से मिली जान से मारने की धमकी

Ambala : इंजीनियर बलबीर सिंह को बवाना गैंग से मिली जान से मारने की धमकी
X
  • दिल्ली के सुभाष के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत वापिस लेने के लिए बनाया दबाव
  • सुभाष से सवा 2 करोड़ रुपए के लेनदेन का चल रहा है विवाद

Ambala : शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी इंजीनियर सरदार बलबीर सिंह को बवाना गैंग के नाम से व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। बदमाश ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि बवानिया गैंग से बोलूं, लागे तू हमने नी जानै, दिल्ली के सुभाष के खिलाफ जो शिकायत दी है, 2 दिन के अंदर वापस ले ले, नहीं तो दिवाली से तनै बच्चों के साथ गोलियों से भून देंगे। धमकी मिलने के बाद इंजीनियर बलबीर सिंह ने एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शिकायत सौंपी है।

अंबाला शहर के सेक्टर-7 के रहने वलो बलबीर सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को वह अपने घर पर बैठा हुआ था। पहले उसके पास विदेशी नंबर से कॉल आई। उसने रिसीव नहीं की। उसके बाद दोनों नंबरों पर मैसेज आए। मैसेज में लिखा हुआ था कि बवानिया गैंग से बोल रहा हूं। जो भी तूने दिल्ली वाले सुभाष के खिलाफ शिकायत पुलिस में सौंपी हुई है, वह 2 दिन में वापस उठा ले, नहीं तो दिवाली से पहले तुझे व तेरी फैमिली को गोलियां से भून देंगे।

गौरतलब है कि इंजीनियर बलबीर सिंह ने दिल्ली के सुभाष उसकी पत्नी व माता के खिलाफ 2.26 करोड़ की लेन देन के मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की हुई है। उस शिकायत को वापस लेने के लिए विदेशी नंबर से धमकी आई है। बलबीर सिंह ने अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताते एसपी से कार्रवाई की मांग की है। इंजीनियर बलबीर सिंह शिरोमणि अकाली दल (बादल) की हरियाणा इकाई में बीसी विंग के अध्यक्ष रहे हैं। 3 साल पहले नगर इंजीनियर की पत्नी अंबाला विकास मंच के बैनर तले मेयर का चुनाव लड़ी थी। अकाली दल की ओर से 2019 के विधानसभा चुनाव में बलबीर सिंह को अंबाला शहर से टिकट दिया था लेकिन एन मौके पर बलबीर ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें - Sirsa : क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने 3 लाख की ठगी

Tags

Next Story