Ambala : खेत से वापस लौट रहे पिता-पुत्र को कार ने कुचला, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
- पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज किया केस, शुरू की जांच पड़ताल
Ambala : खेत से वापस घर लौट रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान गांव मघरपुर के गौरी शंकर व मंगनी माथुर के रूप में हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव मघरपुर के अजय कुमार ने बताया कि उसके पिता गौरी शंकर माथुर और दादा मंगनी माथुर मजदूरी करते थे। उसके पिता व दादा पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मघरपुरा के खेतों में आलू चुगने के लिए गए थे। बुधवार देर शाम दादा और पिता वापस घर लौट रहे थे। पिता और दादा आगे चल रहे थे, जबकि वह पीछे था। इस दौरान घर जाने के लिए जब पिता और दादा नेशनल हाईवे क्रॉस कर रहे थे तो साहा की तरफ से यूपी नंबर की गाड़ी आई। बिना हॉर्न दिए उसके पिता और दादा को टक्कर मार दी। अजय ने बताया कि टक्कर लगते ही पिता और दादा मंगनी माथुर उछल कर सड़क पर जा गिरे। दोनों को सिर समेत अन्य जगह चोटें आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस की मदद से पिता व दादा के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें - Jind : सरपंच से दुर्व्यवहार मामले में जांच अधिकारी पर गिरी गाज, किया लाइन हाजिर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS