हैफेड के गोदाम से लाखों रुपये का अनाज गायब, महिला मैनेजर को किया सस्पेंड

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
अंबाला में हैफेड के गोदाम से लाखों रुपये का चावल व गेहूं गायब हो गया। दुखेड़ी स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम की जांच के बाद यह बात सामने आई। जांच के दौरान चावल की 450 बोरियां (225 क्विंटल) और गेहूं की 130 बोरियां ( 65 क्विंटल ) गायब मिली है। इनकी कीमत 9.38 लाख रुपए बताई जा रही है। इस घोटाले के आरोप में अब विभाग ने आरोपी महिला मैनेजर सपना राणा को सस्पेंड कर दिया है।
उधर पड़ाव पुलिस ने भी महिला मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन (हैफेड) जिला प्रबंधक वेद पाल मलिक ने पुलिस को गोदाम की मैनेजर सपना के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि उसने गबन करके 9.38 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। मलिक ने बताया कि गोदाम दुखेड़ी-1 भारतीय खाद्य निगम का है। गोदाम में भंडारित अनाज की देख-रेख हैफेड द्वारा की जाती है। एक स्पेशल कमेटी गठित करके 11 दिसंबर को गोदाम में भंडारित चावल व गेहूं की भौतिक जांच की गई, जिसमें चावल की 450 बोरियां और गेहूं की 130 बोरियां गायब मिली।
जिला प्रबंधक ने बताया कि जांच के दौरान कई बोरियों में 50 किलोग्राम से कम गेहूं पाई गई। बताया कि सपना मैनेजर गोदाम दुखेड़ी-1 में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत थी। जब उन्होंने सपना से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। मलिक का आरोप है कि सपना की मिलीभगत से लाखों का माल गायब हुआ है। पुलिस ने आरोपी सपना राणा के खिलाफ धारा 409 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS