Ambala : दो लोगों का अपहरण कर मांगी छह लाख की फिरौती, 24 घंटे में छुड़वाया

Ambala :  दो लोगों का अपहरण कर मांगी छह लाख की फिरौती, 24 घंटे में छुड़वाया
X
सीआईए-1 ने वीरवार को दो व्यक्तियों का अपहरण (Kidnapped) कर फिरोती मांगने के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपित जुबेर व अंजार निवासी देवबंद को गिरफ्तार किया है।

हरिभूमि न्यूज.अंबाला

सीआईए-1 ने वीरवार को दो व्यक्तियों का अपहरण (Kidnapped) कर फिरोती मांगने के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपित जुबेर व अंजार निवासी देवबंद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि 3 सितम्बर को शिकायकर्ता महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात ने उसके पति नरेन्द्र कुमार व उसके मित्र रघुबीर का अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने यूपी के बनेडा नामक स्थान पर फिरोती की छह लाख रुपए की रकम लेकर आने को कहा है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार व अपहरण किए हुए व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए सीआईए व साईबर सैल की एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपित जुबेर व अंजार को देवबन्द से गिरफ्तार करके दोनों व्यक्ति को सकुशल रिहा करवा लिया।


Tags

Next Story