अंबाला हत्याकांड : अंधाधुंध फायरिंग में घायल विशाल ने भी पांचवें दिन तोड़ा दम, मोहित राणा की मौके पर हुई थी मौत

अंबाला हत्याकांड : अंधाधुंध फायरिंग में घायल विशाल ने भी पांचवें दिन तोड़ा दम, मोहित राणा की मौके पर हुई थी मौत
X
गत गुरुवार को अंबाला कैंट के सरसेहड़ी मोड़ पर पंजाब नंबर की काले रंग की वरना कार में सवार दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। कई हिस्सों में गोलियां फंसी होने के कारण विशाल की हालत खराब थी।

अंबाला। गत गुरुवार को अंबाला कैंट के सरसेहड़ी मोड़ पर पंजाब नंबर की काले रंग की वरना कार में सवार दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इसमें मोहित राणा के बाद अब दूसरे युवक विशाल उर्फ भोला की भी पांचवे दिन मौत हो गई है। चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान विशाल ने अंतिम सांस ली। विशाल को बदमाशों को पांच गोलियां मारी थी। कई हिस्सों में गोलियां फंसी होने के कारण उसकी हालत खराब थी। सीआईए टू के प्रभारी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र वालिया ने विशाल की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग में विशाल को कई गोलियां लगी थी। इसी वजह से उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी।

मोहित राणा को 20 गोलियां मारी थी

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान खुलासा हुआ था दिल में गोली घुसने के कारण मोहित की मौत हुई है। पोस्टमार्टम में यह भी पता चला कि सरेआम कत्ल किए गए मोहित राणा को बदमाशों ने 20 गोलियां मारी। छाती व जबड़े से भी चार गोलियां जब्त की गई। चिकित्सकों की मानें तो राणा के शव पर गोलियों के 39 सुराख मिले हैं। चार गोलियां तो उसकी छाती को चीरकर बाहर निकल गई। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मोहित के शव का पोस्टमार्टम हुआ।

भूप्पी राणा गैंग से दोस्ती में गई जान

भूप्पी राणा गैंग से दोस्ती की वजह से मोहित राणा को अपनी जान गंवानी पड़ी। लॉरेंस बिश्नाेई व काला जठेड़ी गैंग से जुड़े गोल्डी बराड़ ने पोस्ट करके कहा कि मोहित राणा को उसने व काला राणा से मिलकर मौत के घाट उतरवाया है। यह उनके विरोधी गैंग को सपोर्ट कर रहा था। साथ ही एक केस में मुख्य गवाह भी था। मोहित को चार दिन बाद ही उसे अमेरिका की फ्लाइड पकड़नी थी। इससे पहले ही उसका कत्ल हो गया।

साजिश रचने के आरोप में शमशेर राणा गिरफ्तार

मोहित राणा के कत्ल में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मोनू राणा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या व हत्या के प्रयास के इस मामले में अब पुलिस आरोपी से एक दिन के रिमांड के जरिए पूछताछ कर रही है। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र वालिया ने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोपी मोनू राणा की भूमिका उजागर की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने सीआईए-1, सीआईए-2, सीआईए-नारायणगढ़, साइबर सैल व प्रबंधक थाना महेशनगर की अगुवाई में पांच टीमें गठित की थी। सीआईए टू ने अब इस मामले में थंबड़ गांव के रहने वाले वांछित आरोपी शमशेर उर्फ मोनू राणा को गिरफ्तार किया है। गहन पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश कर उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।


Tags

Next Story