जानिये क्यों चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के सामने घुटनों के बल बैठ गए अंबाला के विधायक असीम गोयल

हरिभूमि न्यूज . अंबाला
अंबाला के विधायक असीम गोयल चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ के सामने घुटनों के बल बैठ गए। विधायक असीम गोयल ने कोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाले चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ को सलाम किया है। नागरिक अस्पताल के कायाकल्प प्रोजेक्ट व एनक्यूएएस 2020 व कोविड काल में डॉक्टरों व स्टॉफ द्वारा किए गए बेहतर कार्यों के लिए तथा प्रदेश में इस प्रोजेक्ट के तहत प्रथम स्थान हासिल करने के लिए पीकेआर जैन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
यहां पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह व अन्य स्टॉफ ने विधायक द्वारा दिए गए इस अभिनंदन के लिए उनका धन्यवाद किया। विधायक असीम गोयल ने कहा कि जो कार्य आप द्वारा किया गया है वह सराहनीय है। समाज को जब जरूरत थी आप लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज के लिए जो कार्य किया है वे अनुसरणीय है, जिसके लिए दिल की गहराईयों से आपका अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टॉफ ने मानवता की सेवा करते हुए कोरोना ग्रसित मरीजों यादि जन-जन को ठीक करने का काम किया है। वह किसी के लिए व्यक्ति हो सकता था, लेकिन जिस परिवार का था उसके लिए वह पूरी दुनिया है। यानि आपने उस परिवार की दुनिया को खुशी देने का काम किया है, जिसके लिए मैं आपको प्रणाम करता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS