अंबाला नगर निगम के ऑफिस से फाइल गुम, जेई व क्लर्क पर एफआईआर दर्ज

अंबाला। अंबाला शहर नगर निगम से गैस पाइप लाइन की फाइल गायब हो गई। अब पुलिस ने विभाग के जूनियर इंजीनियर व क्लर्क पर एफआईआर दर्ज की है। निगम के एमई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 409 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि मैसर्स एचपी ऑयल गैस कंपनी ने अंबाला शहर के राम नगर, पालिका विहार, लक्ष्मी नगर, प्रीत कॉलोनी, सैनिक विहार, शक्ति कॉलोनी, पटेल नगर समेत कई कॉलोनियों में प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए एनओसी के लिए आवेदन किया था।
एमई ने बताया कि इस मामले में एचपी ऑयल गैस कंपनी को डिमांड नोट जारी करते हुए एक नोटिंग फाइल शुरू की थी लेकिन एक डिमांड नोट जारी करने के बाद संबंधित फाइल ऑफिस से गुम हो गई थी। इस संदर्भ में एमई दिनेश गर्ग व प्रोजेक्टर मैनेजर प्रदीप कुमार शाह ने भी जांच की लेकिन फाइल का कहीं सुराग न लगने पर पुलिस को शिकायत सौंपी गई थी।
बताया कि यह फाइल जेई व क्लर्क के चार्ज में थी। कंपनी को काम शुरू करने से पहले करीब 4.5 करोड़ बैंक गारंटी और 3.71 करोड़ रस्टिोरेशन चार्ज के तौर पर जमा कराने थे जोकि कराए नहीं गए थे। अब पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों से गहन पूछताछ करने की बात कह रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS