Ambala : प्रतष्ठिति ज्वेलर्स कारोबारी ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

Ambala : प्रतष्ठिति ज्वैलर्स फर्म शिव नारायण ज्वेलर्स ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल करके एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। उन्हें इस तरह की प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल करने पर उन्हें इतिहास में पहले भारतीय जौहरी के रूप में स्थापित किया है। इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए हैदराबाद में आकर्षक ताज फलकनुमा पैलेस में एक भव्य उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों और प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति देखी गई।
प्रबंध निदेशक तुषार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड (Bollywood) की फैशन आइकन दिशा पटानी भी शामिल थी, जिन्होंने शिव नारायण के उच्च आभूषणों से सजकर रैंप वॉक किया। चार रिकॉर्ड-ब्रेकिंग क्रिएशन में से पहला गणेश पेंडेंट र। 1011.150 ग्राम के सबसे भारी पेंडेंट का शीर्षक और 11,472 हीरों की विशेषता वाला मोस्ट डायमंड्स सेट ऑन ए पेंडेंट नें रिकार्ड बनाया। बारीकी से हाथ से तैयार किए गए इस गहने को अवधारणा बनाने और बनाने में 6 महीने से अधिक का समय लगा।
शिव नारायण ज्वैलर्स ने राम दरबार पेंडेंट के साथ तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
शिव नारायण ज्वैलर्स ने राम दरबार पेंडेंट बनाया। इस शानदार पीस ने 1681.820 ग्राम वज़न वाले सबसे भारी पेंडेंट का ख़िताब हासिल किया और 54,666 हीरों के साथ मोस्ट डायमंड्स सेट ऑन ए पेंडेंट का ख़िताब हासिल किया। उन्होंने कहा कि हम 8 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल करने के लिए वास्तव में विनम्र हैं। यह मील का पत्थर न केवल हमारे उद्योग के लिए एक जबरदस्त उन्नति का प्रतीक है, बल्कि 8 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय जौहरी के रूप में शिव नारायण ज्वेलर्स ने उद्योग के बेहतरीन में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ें - Panipat : उत्तर रेलवे की समर स्पेशल ट्रेन का हुआ शुभारंभ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS