Ambala : कनाड़ा भेजने के नाम पर सेवानिवृत सूबेदार मेजर को बनाया निशाना, ठगे 32 लाख

Ambala : कनाड़ा भेजने के नाम पर सेवानिवृत सूबेदार मेजर को बनाया निशाना, ठगे 32 लाख
X
  • पुलिस ने लुधियाना के 4 आरोपियों के खिलाफ साजिशन ठगी का दर्ज किया केस
  • पुलिस आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश

Ambala : कनाडा भेजने के नाम पर आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान से 32 लाख रुपए की ठगी (cheating) की गई। एजेंट ने प्रधान के बेटे को कनाडा भेजने के साथ-साथ 2 लाख रुपए तक की नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था। आरोपी युवक को बैंकॉक में फंसाकर वहां से भाग निकले। चारों आरोपी लुधियाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही चारों आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि वह आर्मी से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड है। उसका बेटा दिलप्रीत सिंह लुधियाना गुरुद्वारा में सेवा करने गया था। यहां उसके बेटे की लुधियाना के गांव लंडा के जितेंद्र सिंह से मुलाकात हुई। जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह कनाडा भेजने का काम करता है और सरकार द्वारा मंजूर की हुई नौकरी भी दिलाता है।आरोपी ने उसके बेटे का पासपोर्ट ले लिया । 15 से 20 लाख रुपए में उसने परिवादी के बेटे को कनाडा भेजने की बात कही। साथ ही 2 साल का वर्क परमिट दिलाकर कनाडा में 2 लाख रुपए तक की सैलरी पर नौकरी दिलवाने का भी लालच दिया। उसने बताया कि आरोपियों ने उससे 32 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी ने यह रकम दलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरबचन सिंह व जसविंद्र कौर के खातों में ट्रांसफर कराई।

उसने बताया कि दिसंबर-2021 में आरोपियों ने उसके बेटे की दिल्ली से कनाडा की टिकट और वीजा भी दिखाया, लेकिन विदेश नहीं भेजा। जुलाई 2022 में दलबीर सिंह और गुरदीप सिंह उन्हें गाजियाबाद ले गए। यहां उनको बताया गया कि दिलप्रीत भारत से सीधा कनाडा नहीं जा सकता। पहले बैंककॉक जाना पडे़गा। 11 जुलाई 2022 को गुरदीप सिंह उसके बेटे दिलप्रीत को लेकर बैंककॉक चला गया। उसने वहां पर बेटे से 2500 डॉलर ले लिए। आरोपी ने एक हफ्ते तक उसके बेटे को वहां घुमाया और उसके बेटे को वहीं छोड़कर भारत भाग आया। आरोपियों ने उसे व बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : गांव बालरोड़ में हथियारबंद कार सवारों ने आग के हवाले किया शराब का ठेका

Tags

Next Story