साबबर ठगों से रहें सावधान : अपना मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दें

साबबर ठगों से रहें सावधान : अपना मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दें
X
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अम्बाला पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने एवम आमजन को जागरूक करने हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अम्बाला पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने एवम आमजन को जागरूक करने हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अम्बाला पुलिस द्वारा समय समय पर सचेत रहने के लिए एडवाइजरी भी जारी की जाती है कि लोग साइबर ठगों से सावधान रहें ताकि उनकी मेहनत की कमाई को साइबर ठगों से बचाया जा सके। उन्होने बतलाया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन करने के लिए अपना मोबाइल ना दें क्योंकि साईबर ठग फोन करने के बहाने मोबाइल लेकर आपके मोबाइल का आवश्यक डाटा चोरी कर सकता है।

यदि आप किसी की मोबाइल से फोन करने के लिए मदद करना चाहते हों तो उससे सम्बन्धित नम्बर पूछकर स्वयं डायल करें। अपना मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शातिर ठग घर में फोन भूल जाने व बीमार इत्यादि के लिए फोन करने के बहाने बनाकर आपसे मोबाइल लेगें और आपके मोबाइल की आवश्यक जानकरी चोरी कर आपको साईबर ठगी का शिकार बना सकते है।

Tags

Next Story