Ambala : शराब तस्करी के झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, 10 हजार की घूस लेता एसए व दलाल काबू

Ambala : शराब तस्करी के झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, 10 हजार की घूस लेता एसए व दलाल काबू
X
एंटी करप्शन ब्यूरो ने दस हजार रुपए की घूस लेते हुए पुलिस के सिक्योरिटी एजेंट को काबू किया। पुलिस ने आरोपी के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। टीम मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Ambala : एंटी करप्शन ब्यूरो ने दस हजार रुपए की घूस लेते हुए पुलिस के सिक्योरिटी एजेंट को काबू किया। पुलिस ने आरोपी के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बलदेव नगर थाना एरिया के एसए जसबीर सिंह और दलाल विशाल के तौर पर हुई है। विशाल एसए के लिए दलाली कर रहा था। अब जांच टीम आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी एसए जसबीर सिंह दलाल विशाल के जरिए शराब तस्करी के झूठे केस में फंसा कर अवैध वसूली कर रहा था। आरोपियों ने परिवादी से दस हजार रुपए की घूस मांगी थी। इसके बाद परिवादी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को मामले की शिकायत दी। तब आरोपियों को रंगे हाथों काबू करने की योजना बनाई गई। बलदेव नगर के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत देकर आरोपियों पर लगातार शराब तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकियां देने का आरोप लगाया। उसने बताया कि एसए जसबीर सिंह ने दलाल विशाल के जरिए उससे 10 हजार रुपए घूस मांगी है। न देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी है। शिकायत मिलने के बाद ही जांच टीम ने दोनों आरोपियों को गुरविंद्र सिंह से घूस लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। जल्द ही जांच टीम आरोपियों को अदालत में पेश करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें - Hisar : सिविल अस्पताल में भिड़े 2 गुट, चिकित्सकों को दी धमकी

Tags

Next Story