Ambala : हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आया युवक, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Ambala : हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आया युवक, उपचार के दौरान तोड़ा दम
X
छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।

Ambala : छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।

हादसा शिवालिक कॉलोनी में उस वक्त हुआ, जब युवक छत पर काम कर रहा था। तब उसकी पत्नी बेटी को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रही थी। युवक की पहचान वीपी सिंह के तौर पर हुई, जो 33 साल का था। कॉलोनी के रहने वाले बलविंदर सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई वीपी सिंह के घर टाईल लगाने का काम चल रहा था। सुबह साढ़े 7 बजे उसका भाई छत से ईंट उठा रहा था। छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज ने उसके भाई को खींच लिया और नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में वह वीपी सिंह को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा। यहां इलाज के दौरान उसके भाई ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाए कि लाइन हटाने के लिए कई बार बिजली निगम को शिकायत सौंप चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : पत्नी के साथ दोस्ती के शक में दोस्त की हत्या करने वाले दोषी को 20 साल की सजा

Tags

Next Story