Ambala : युवक ने जहरीला पदार्थ निगल की आत्महत्या, साढू पर लगे आरोप

Ambala : उपलाना गांव में एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक के पिता ने पुलिस को मृतक युवक के साढू के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि साढू ने उसे फोन पर गालियां व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहदीन ने बताया कि उसके पास दो लड़के व एक लड़की है । सबसे छोटे लड़के का नाम समीर खान जिसकी उम्र 20 वर्ष थी । लगभग एक वर्ष पहले समीर खान का रिश्ता गांव तेजां मोहडी में तय हुआ था। समीर की छोटी साली का रिश्ता कामी गांव के इमरान खान के साथ हुआ था । एक नवंबर 2023 को समीर ने अपने चचेरे भाई विशाल के पास फोन किया और बताया कि उसका साढू उसे मारने की धमकी तथा फोन पर गालियां दे रहा है। इसके बाद यह बात घर पर चली तथा कुछ देर बाद फतेहदीन के बडे़ लड़के गौरव के पास फोन किया कि समीर ने जहर खा लिया है। पता लगते ही परिजन समीर को एमएम अस्पताल ले गए। यहां उसने बताया कि इमरान कामी उसकी हालत के लिए जिम्मेदार है। कुछ देर बाद समीर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Kaithal : एचएसएनसीबी टीम ने मारा छापा, लाखों रुपए की हेरोइन बरामद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS