Bahadurgarh : अंबेडकर स्टेडियम को देखभाल की दरकार, रखरखाव करना भूली सरकार

- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने किया था निर्माण
- 2019 में खेल विभाग के किया गया सुपुर्द, अब सुविधाओं का टोटा
Bahadurgarh News : सरकारी रखरखाव के अभाव में शहर के बादली रोड पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम (Dr. Bhimrao Ambedkar Stadium) के हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नही है, स्ट्रीट लाइटें (Street Lights) खराब हैं, बरसात के पानी की निकासी नहीं है, ट्रैक पूरी तरह से ऊबड़-खाबड़ है, शौचालय बदहाल हैं। विदित है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस स्टेडियम का निर्माण किया गया था और सरकार के स्तर पर 2019 में इसकी मेंटेनेंस की जिम्मेवारी खेल विभाग को देने का निर्णय लिया गया था।
शहर के बादली रोड पर कुछ साल पहले बना अंबेडकर स्टेडियम मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। हालांकि स्टेडियम में लगभग ढाई सौ खिलाडि़यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सैकड़ोंं लोग यहां सैर अथवा व्यायाम करने भी आते हैं। लेकिन स्टेडियम में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। शौचालय भी गंदा रहता है। अव्यवस्था के कारण प्रशिक्षकों तथा खिलाडि़यों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सरकारी बेरुखी के बीच स्थानीय लोग ही यदा-कदा स्टेडियम की हालत सुधारने का प्रयास करते रहते हैं। खिलाडि़यों के अनुसार अधिकारियों को चाहिए कि यहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता व रखरखाव सुनिश्चित करे।
बहादुरगढ़। सफाई के अभाव में ठप पड़ी जलनिकासी ड्रेन।
बेशक स्टेडियम का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया गया था। लेकिन शहरी एवं ग्राम नियोजन विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के मध्य 12 जून 2019 को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार डॉ भीमराव अंबेडकर खेल परिसर एवं उसमें स्थित आधारभूत संरचनाओं के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से खेल एवं युवा मामले विभाग को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया को 15 अगस्त 2019 तक अंतिम रूप दिया जाना था। ऐसे में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास अब यहां काम करवाने के अख्तियार नहीं बचे हैं और खेल विभाग स्टेडियम की सुध ले नहीं रहा है।
नगर पार्षद रमन यादव के अनुसार अंबेडकर स्टेडियम में आधारभूत सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों और आमतन को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों व आमजन के लिए पानी की व्यवस्था करने, शौचालय की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की व्यवस्था करने, स्टेडियम में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने तथा बरसात के पानी की निकासी का प्रबंध करवाने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS