कमाल है ये 'अमित शाह' झोटा, रोज नहाता है शैम्पू और कच्चे दूध से, डाइट भी कर देगी हैरान

भिवानी में शुक्रवार को शुरू हुए राज्य स्तरीय पशु मेले में पशुपालक एक से बढ़कर एक पशु लेकर आए हैं। देशी गाय, गिर, जर्सी, साहीवाल, मुर्राह, सांड, झोटों समेत बकरी और ऊंट भी मेले में शिरकत कर रहे हैं। अगर आकर्षण की बात की जाए तो मेले का आकर्षण पहले दिन अमित शाह झोटा रहा।
अर्जुन कुंगड़िया का बेटा है अमित शाह झाेटा
पशु प्रदर्शनी में गांव सुखपुरा के पशुपालक संजय कुमार अपने मुर्राह नस्ल के साढे तीन साल के झोटे को लेकर पहुंचे। उक्त झोटे का नाम पशु पालक ने अमित शाह रखा हुआ था। जिसका नाम सुनकर पशु प्रदर्शनी में पहुंचे पशुपालक अमित शाह नामक झोटे को देखने के लिए पहुंच गए। पशुपालक ने झोटा हष्ट-पुष्ट होने के साथ-साथ अच्छी ऊंची कद व काठी के होने की वजह से नाम अमित शाह रखा है। यह झोटा अर्जुन कुंगड़िया झोटा का बेटा है। फिलहाल इसकी कोई कीमत नहीं है, क्योंकि बेचना ही नहीं है।
संजय कुमार ने बताया कि वे रोजाना झोटे को शैम्पू व कच्चे दूध से नहलाते हैं। नहलाने के बाद झोटे को करीब दो घंटे तक मालिश की जाती है। इससे पहले रोजाना खाने में सरसों, सोयाबीन, मैथी व जौ को मिक्स करके खिलाए जाते हैं। इनके अलावा देशी घी, पांच लीट दूध पिलाया जाता है। झोटे की देखभाल के लिए एक व्यक्ति हमेशा तैनात रहता है। अमित शाह झोटा कई प्रतियोगिताओं में चैंपियन बन चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS