महंत बालकनाथ योगी को लेकर Amit Shah बोले, अभी तक थे सांसद, अब बनने जा रहे...

- राजस्थान में आगामी चुनावों को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से महंत बालकनाथ योगी को बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान
- बोले, रहस्यों को उजागर करने में नाथ सम्प्रदाय की अहम भूमिका, सनातन परम्परा को आगे बढ़ाया
Rohtak : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा मस्तनाथ मठ के महंत व अलवर से सांसद महंत बालकनाथ योगी को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक महंत बालकनाथ योगी सांसद थे, लेकिन अब विधायक बनने जा रहे हैं। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से राजस्थान में आगामी चुनावों को लेकर महंत बालकनाथ योगी को बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान किया है। उनके मंच से ऐलान के साथ ही पंडाल में मौजूद संतों ने महंत बालकनाथ योगी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में शंखढाल व मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी मुलाकात योगी से जीवन के अंतिम पड़ाव में बाबा मस्तनाथ मठ में हुई थी। उन्होंने इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि महंत चांदनाथ योगी ने कागज पर लिखकर संदेश दिया था कि असंभव दिखने वाले कार्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण होंगे। ऐसे कार्य वे आज पूर्ण होते हुए देख रहे है। महंत चांदनाथ से मिलने पर उन्हें आध्यात्मिक गहराई की अनुभूति हुई थी। बाबा मस्तनाथ मठ ने लोगों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया है तथा नाथ सम्प्रदाय की परम्परा को आगे बढ़ाया है। भारत अनेक संप्रदायों की भूमि रही है, यहां पर अनेक ऋषि-मुनियों ने तपस्या के बल पर सृष्टि के अनेक रहस्यों को उजागर किया है। नाथ सम्प्रदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अजंता एलोरा की गुफाओं के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि इन गुफाओं में दीवारों पर स्थित सभी कृतियों के कान में कुंडल है और नाथ सम्प्रदाय भी इसी परम्परा का अनुसरण कर रहा है। नाथ सम्प्रदाय ने समाज सेवा के अनेक आयाम गढ़े है। 8वीं शताब्दी से शुरू हुई मठ की सेवा की परम्परा को महंत बालकनाथ आगे बढ़ा रहे है।
महंत चांदनाथ योगी ने कर्मयोग का दिया संदेश
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि उनका महंत चांदनाथ योगी से पुराना रिश्ता रहा है। महंत चांदनाथ योगी ने कर्मयोग की शिक्षा दी है, जिसके अनुसार कर्म करने से ही जीवन को सुधारा जा सकता है। नाथ सम्प्रदाय के संत महात्माओं ने सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाबा मस्तनाथ मठ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने पतंजलि के विभिन्न सूत्रों का भी वर्णन किया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने धारा 370 को खत्म करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
अलवर से लोकसभा सांसद व बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में शांति पूर्वक पूरा किया गया है। अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। उन्होंने ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी के योगदान का वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मठ के विकास के लिए कार्य किया तथा समाज सेवा का कार्य भी किया। उन्होंने इस मठ को छोटे बच्चे की तरह सहारा देकर आगे बढ़ाया है। उन्होंने बाबा मस्तनाथ मठ की 8वीं शताब्दी में की गई स्थापना तथा विभिन्न महंतों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य का जिक्र किया और कहा कि सभी साधु-संत देश की सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने में अपना मूल्यवान योगदान दे रहे है।
प्रसिद्ध कलाकार कैलाश खेर के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कलाकार कैलाश खेर ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। कैलाश खेर ने अपने चिर परीचित अंदाज में भजनों और गानों के माध्यम से पंडाल में मौजूद भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बाबा मस्तनाथ की वाणी का भी अपने मधुर भजन के माध्यम से सुंदर वर्णन किया। अमित शाह व कैलाश खेर के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल पंडाल में मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें - Mahendragarh : साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर कृष्ण ने फहराया तिरंगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS