अमृत भारत स्टेशन योजना : बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन को 25 करोड़ रुपये में दिया जाएगा अत्याधुनिक स्वरूप, कार्य शुरू

Bahadurgarh News : अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन (Bahadurgarh Railway Station) के सुधारीकरण का काम शुरू तो हो गया है, लेकिन इसने अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ी है। कहीं पुलिस चौकी, कहीं एटीएम, कहीं हरे-भरे पेड़ इसके आड़े आ रहे हैं। विदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखी थी। इनमें बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
बता दें कि 1932 में निर्मित बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन अपने आप में धरोहर का रूप ले चुका है। इस स्टेशन के आधुनिकीकरण पर प्रथम चरण में 25 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी। इसके तहत नए भवन का निर्माण और मौजूदा भवन का नवीनीकरण, वेटिंग हॉल और पैसेंजर फें्रडली आधुनिक सुविधाएं, पार्किंग एरिया, प्रवेश व निकासी के अलग द्वार, वाई-फाई की सुविधाओं सहित विश्व स्तर सौंदर्यकरण का कार्य होना प्रस्तावित है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। यहां रेलवे के तकनीकी विभाग को भी आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा। प्लेटफार्म पर बनी वेटिंग एरिया की शेड को बढ़ाया जाएगा। दोनों तरफ टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। यहां से करीब 10 हजार लोग रोजाना ट्रेन के जरिए आवागमन करते हैं। अधिकारियों की मानें तो इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 22 एक्सप्रेस ट्रेन, 56 पैसेंजर ट्रेन और करीब 65 मालगाडि़यां भी गुजरती हैं।
रेलवे स्टेशन के सुधारीकरण के तहत जीआरपी चौकी और प्याऊ तोड़ी जा रही है। हालांकि प्लेटफार्म नंबर-1 की रेलवे चौकी से आगे की बिल्डिंग नहीं तोड़ी जाएगी। जीआरपी चौकी माल गोदाम की तरफ शिफ्ट होगी। एटीएम भी शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा नीम, बड़ और पीपल के 7 हरे-भरे पेड़ों को भी काटा जाएगा। वन विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी जा चुकी है। रेलवे क्वार्टरों को भी तोड़ा जाएगा। रेलवे बाउंड्री के साथ-साथ रेलिंग लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही सड़क का निर्माण भी होगा। पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लोगों को मिलेगी राहत : Bahadurgarh में बंदरों को पकड़ने का काम लंबे इंतजार के बाद शुरू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS