कुरुक्षेत्र बस स्टैंड पर दिखा अमृतपाल, अलर्ट हुआ पुलिस प्रशासन

- अमृतपाल का घर से गायब मिला पासपोर्ट, विदेश भागने की आशंका
- हरियाणा के बाद उत्तराखड़ में होने का संदेह, गुरुद्वारों में पुलिस कर रही जांच पड़ताल
वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें अमृतपाल सिंह कुरुक्षेत्र के पिपली बस स्टैंड पर छाता लेकर जाता दिखाई दे रहा है। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और पिपली बस स्टैंड के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अमृतपाल के होने की आशंका को लेकर छानबीन की जा रही है।
पुलिस प्रशासन की तरफ से अंदेशा जताया है कि पिपली बस स्टैंड से अमृतपाल उत्तराखड़ या उत्तरप्रदेश की तरफ गया होगा। वहीं, शक है कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है। क्योंकि अमृतपाल का पासपोर्ट भी घर से गायब मिला है। शायद पासपोर्ट किसी को दे रखा है ताकि वह देश छोड़कर जा सके। इसके लिए उत्तराखंड में सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी पहरा सख्त कर दिया गया है ताकि अमृतपाल नेपाल न जा सके।
ट्रेनिंग देने वाले 2 पूर्व फौजियों की पहचान
पुलिस प्रशासन ने ट्रेनिंग देने के केस में 2 पूर्व सैनिकों 19 सिख बटालियन से रिटायर्ड वरिंदर सिंह और थर्ड आर्म्ड पंजाब के तलविंदर की पहचान की है। पुलिस ने दोनों के आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। पुलिस जांच के मुताबिक अमृतपाल ने पंजाब आते ही ऐसे विवादित पूर्व सैनिकों को ढूंढना शुरू कर दिया था, जिनके पास पहले ही आर्म्स लाइसेंस होता है। ऐसे लोगों के जरिए ट्रेनिंग दिलवानी आसान हो जाती है।
उत्तराखंड में अमृतपाल के लगवाए गए पोस्टर
पंजाब से भागे अमृतपाल सिंह के अब हरियाणा के बाद उत्तराखंड में होने की आशंका है। पुलिस का मानना है कि अमृतपाल की अगली कोशिश नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने की है। इसके बाद उत्तराखंड में अमृतपाल सिंह, मीडिया एडवाइजर पपलप्रीत सहित 5 साथियों के पोस्टर लगाए गए है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल बॉर्डर पर भी बीएसएफ को अलर्ट किया गया है। साथ ही गुरुद्वारों में भी जांच की जा रही है कि कहीं अमृतपाल वहां तो नहीं छुपा हुआ है।
चेहरा छुपाने के लिए अमृतपाल ने लिया छतरी का सहारा
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की एक सीसीटीवी फुटेज जारी की है, जिसमें उसने पैंट-शर्ट पहन रखी है और चेहरा छुपाने के लिए छतरी का सहारा ले रखा है। यह फुटेज हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद की बताई गई है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने चेहरा छुपाने के लिए छाता लिया है। हालांकि, लुक से उसकी पहचान हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS