गोवंश आने से पलटा ऑटो : प्रदर्शन में भाग लेने जा रही एक आंगनवाड़ी वर्कर की मौत, दस घायल

हरिभूमि न्यूज. झज्जर
गांव कहाड़ी से माछरौली के बीच ऑटो रिक्शा पलटने से हुए हादसे में जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं दो नन्हें मासूमों सहित दस लोग घायल हो गए। मृतका की पहचान खेड़ी सुलतान गांव निवासी आंगनवाड़ी हेल्पर रामरती पत्नी राजपाल के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गांव खेड़ी सुलतान से आंगनवाड़ी वर्कर रामकला पत्नी श्रीभगवान, भागवती पत्नी रामकिशन, शोभा पत्नी ब्रह्मप्रकाश, ममता पत्नी उमेद तथा हेल्पर राखी पत्नी दिनेश, रामरती पत्नी राजपाल, ओमवती पत्नी ईश्वर व पुष्पा दो बच्चों जाहन्वी व चिराग सहित एक ऑटो में सवार होकर झज्जर आ रही थी। इसी दौरान जब ऑटो कहाड़ी से माछरौली गांव की ओर आ रहा था तो बेसहारा गोवंश के रास्ते में आने के चलते पलट गया।
इसके बाद सभी घायलों को स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने हेल्पर रामरती को मृत घोषित कर दिया तथा राखी को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे में ऑटो ड्राईवर कृष्ण को भी मामूली चोंटे आई जबकि शेष सभी घायलों का उपचार स्थानीय नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में मृतक रामरती के साथ उसकी दोहती जहान्वी व राखी के पुत्र चिराग को भी चोट आईं है। बाद में चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा पहुंच कर जांच आरंभ करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह पहुंचाया। जांच अधिकारी सुमित ने बताया कि मृतका रामरती के पति राजपाल के बयानों के आधार पर इत्तिफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है।
आर्थिक सहायता की मांंग
उधर, विरोध प्रदर्शन कर आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर्स ने जब हादसे का पता चला तो वहां भी शोक छा गया। सभी ने इस घटना पर शोक व्यक्ति करते हुए डीसी से मृतका रामरती के परिवार को दस लाख रुपये तथा घायलों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के संदर्भ में मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन देने वालों में संगठन की राज्य प्रधान छोटा गहलावत, सुनीता कादियान, विद्या शर्मा, सुनीता, सावित्री, सुरेश बेरी, राजेश आदि शामिल रहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS