मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्परों का जेल भरो आंदोलन : लघु सचिवालयों पर विरोध प्रदर्शन कर दी गिरफ्तारी, देखें ये तस्वीरेें

आंगनवाड़ी वर्करों ने बुधवार को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन के तहत लघु सचिवालयों पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा संघर्ष जारी रहेगा। सरकार बातचीत का ड्रामा कर रही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा और मुख्यमंत्री द्वारा खुद 2018 में किए गए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है। जानबूझकर आंदोलन को लंबा खींचना चाहते हैं।
आंगनवाड़ी कर्मियों ने बताया कि करनाल में प्रदेश स्तरीय रैली की गई जिसके दबाव में कल तीसरी बार सरकार ने हमारी यूनियन के साथ चंडीगढ़ में बात की लेकिन हरियाणा सरकार 2018 में केन्द्र सरकार द्वारा की गई घोषणा को लागू नही करना चाहती दूसरी ओर केंद्र व राज्य सरकार 45वें श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट को लागू नही कर रही हैं। जिसमें आंगनवाड़ी कर्मियों को स्थाई कर्मचारी मानने व न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए कहा गया हैं। इसलिए मजबूरी में आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्परों ने आगामी *12 जनवरी को जेल भरो आंदोलन करने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने बताया कि हम ऑनलाइन काम ओर पोषण ट्रैक पर रोक लगवाकर पहले की तरह आॉफलाइन ही काम करेगीं। सरकार ने हमें आन लाईन के लिए दबाव बनाना गलत बताया।आज सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई, बेरोजगारी व महिलाओं का शोषण बढ़ रहा हैं। आंगनवाड़ी कर्मीयों की मेहनत की वजह से महिलाओं में खून की कमी व बच्चों के कुपोषण को रोकने मे कामयाब हुई है। इसके बावजूद सरकार विभाग को स्थाई करने की बजाए नीजिकरण करने पर तुली हुई है। जिसको आंगनवाड़ी कर्मी किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगी।उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने कोरोना का बहाना बनाकर 44 श्रम कानूनों को खत्म करके 4 लेबर कोड में बदल दिए हैं जो कर्मचारी-मजदूर को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षड़यत्र हैं। भाजपा सरकार मोद्रीकरण नीति के तहत सभी सार्वजनिक उपक्रमो व महकमों को अपने पूंजीपतियों को कोडियों के भाव में लुटाना चाहती है।
रेवाड़ी : आठ बसों में भरकर भेजा
रेवाड़ी में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने बुधवार को नेहरू पार्क से जिला सचिवालय तक प्रदर्शन कर सचिवालय के सामने अपनी गिरफ्तारी दी। जिला प्रशासन ने पहले से ही सचिवालय के आसपास भारी सुरक्षा में पुलिस बल तैनात करने के साथ बसों की व्यवस्था की हुई थी। अब तक गिरफ्तारी के बाद आंगनवाड़ी वर्कर्स को आठ बसों में भरकर भेजा जा चुका है। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
जींद में आंगनवाड़ी वर्कर्स की प्रदर्शन।
जींद में आंगनवाड़ी वर्कर्स को समझाते हुए पुलिस अधिरकारी।
नारनौल लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन को लेकर तैनात पुलिस दल ।
बीडीपीओं कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान ही अपनी गिरफ्तारियां दी : कुरुक्षेत्र में आंगनवाड़ी वर्करों ने जिला के कस्बा बाबैन के खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वर्करों ने बीडीपीओं कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान ही अपनी गिरफ्तारियां दी। सचिव कर्मजीत कौर व कोषाध्यक्ष इन्दू शर्मा ने कहा कि सरकार बातचीत का ड्रामा कर रही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा और मुख्यमंत्री द्वारा खुद 2018 में किए गए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है जानबूझकर आंदोलन को लंबा खींचना चाहते हैं आंदोलन चाहे जितना लंबा चले वर्कर अब पीछे हटने वाले नहीं हैं आखरी दम तक आंदोलन जारी रखेंगे।
हिसार में आंगनवाड़ी वर्करों का जेल भरो आंदोलन।
रोहतक में आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन के सदस्य गिरफ्तारी देते हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS