उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करने पहुंचीं आंगनवाड़ी वर्कर्स, पुलिस ने रोका

सिरसा : फतेहाबाद व हिसार की आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा सोमवार दोपहर को बरनाला रोड स्थित बाबा भुम्मण शाह चौक पर धरना लगाया गया। आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala)के आवास का घेराव करने के लिए निकली थीं।
बरनाला रोड पर रोष मार्च निकालते हुए सभी कर्मचारी बाबा भुम्मणशाह चौक के निकट पहुंची। यहां पुलिस प्रशासन ने बैरीगेट लगाकर मिनी बाईपास को पहले से ही बंद कर दिया गया था। डीएसपी आर्यन चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों को उपमुख्यमंत्री आवास तक नहीं जाने दिया गया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को कर्मचारी संगठनों, किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया। मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों का धरना 41वें दिन भी जारी रहा।
आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर्स यूनियन की जिला प्रधान कृष्णा रानी ने बताया कि स्टेट कमेटी के आह्वान पर भाजपा सरकार में शामिल मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरसा, फतेहाबाद व हिसार की आंगनवाड़ी वर्कर आज यहां एकत्रित हुईं और घेराव के लिए पहुची। पुलिस ने उन्हें बाबा भुम्मणशाह चौक पर रोका। उन्हाेंने मांगों को लेकर नारेबाजी करते नींद में सोई सरकार व उसके मंत्रियों का जगाने का प्रयास किया है। उनकी मांग है कि वर्ष 2018 में सरकार ने वर्करों का वेतन 1500 व हैल्पर्स का 750 रूपये बढ़ाया था। जोकि अब तक उन्हें नहीं मिला। महंगाई भत्ता भी बकाया है वह भी नहीं दिया जा रहा। इसी के साथ ऑनलाइन कार्यों का दबाव बढ़ाया जा रहा है। इसे बंद किया जाए। इन्हीं मांगों लेकर वे धरने-प्रदर्शन कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS