प्ले स्कूल के नाम पर दी जाने वाली ट्रेनिंग का बहिष्कार करेंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स

चंडीगढ़। प्रदेश की तमाम आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स प्ले स्कूल के नाम पर दी जाने वाली ट्रेनिंग का बहिष्कार करेंगी। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा (सीटू) की प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्री शर्मा व महासचिव शकुंतला ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार और विभाग हड़ताली वर्कर्स और हेल्पर्स की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। एक तरफ सरकार ने कोरोना के चलते स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दे रखा है। स्कूल स्टाफ को भी आधी संख्या में बुलाया जा रहा है और वही दूसरी ओर प्ले वे स्कूलों की ट्रेनिंग करना और कुछ नहीं बल्कि राज्य में जारी आंगनवाड़ी कर्मियों की 8 दिसंबर से चल रही हड़ताल को कमजोर करने की साजिश है। इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। यूनियन नेताओं ने कहा की राज्य में संयुक्त तालमेल कमेटी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स 8 दिसंबर से हड़ताल पर हैं।
भाजपा सरकार 40 दिन से जारी इस हड़ताल की प्रमुख मांगों का समाधान नहीं कर रही है। जब सरकार वर्कर्स और हेल्पर्स को नोटिस देकर नौकरी से हटाने आदि देने के तमाम हथकंडे अपना चुकी है और इनमें आंदोलनकारियों को डराने में विफल हो चुकी है। अब वह साजिश करके प्ले वे स्कूलों की ट्रेनिंग के नाम पर सभी वर्कर्स और हेल्पर्स की ट्रेनिंग करने जा रही है। यह बड़ा हास्यास्पद है। जब आंगनवाड़ी केन्द्र और स्कूल बंद हैं, ऐसे समय में स्कूलों में 50-60 के ग्रुप को बुलाना सवाल खड़े करता है। सरकार हड़ताल खत्म करवाने हेतु इस प्रकार के कदम उठा रही है। इस साजिश को प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स सफल नहीं होने देंगी।
यूनियन नेताओं ने सरकार से कहा है कि वह 2018 की घोषणाओं को लागू करे ताकि वर्कर्स और हेल्पर्स अपने काम पर लौट सकें। दोनों नेताओं ने सभी वर्कर्स और हेल्पर्स से अपील की है कि वे प्ले वे स्कूलों की ट्रेनिंग का बहिष्कार करें। उन्होंने वर्कर्स एंड हैल्पर्स से 17 जनवरी से भाजपा और जेजेपी के नेताओ के घरों और कार्यालयों पर दस्तक देने की कार्यवाहिया शुरू करने का आह्वान किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS