भाकियू मान गुट के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश के खिलाफ सिख समुदाय में रोष, जानें पूरा मामला

भाकियू मान गुट के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश के खिलाफ सिख समुदाय में रोष, जानें पूरा मामला
X
सिख संगत कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में एकत्रित हुई औरहरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (मान) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश और उसके साथियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर सिखों में रोष पनप रहा है। रोष स्वरूप सिख संगत ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में एकत्रित हुई और सिख परिवार हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंची और डीडीपीओ प्रताप सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सिख संगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और वहां पर नारेबाजी के बाद डीएसपी सुभाष चंद को ज्ञापन सौंपा। गुणी प्रकाश ने गुरनाम सिंह चढुनी की पगड़ी और दाड़ी के बारे में विवादित शब्द कहे थे।

कवलजीत सिंह अजराना ने जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार को चेताया कि सिख कौम पर अभद्र टिप्पणी करना और सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने, भडकाने और सामाजिक माहौल खराब करने संबंधी है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (मान) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश व प्रवीण मथाना और उनके साथियों द्वारा सिखों पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब इन मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अजराना ने सिख संगत की ओर से कहा कि 28 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते हुए बताया कि यदि गुणी प्रकाश, प्रवीण मथाना व उसके साथियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफतार नहीं किया गया, तो सिख संगत द्वारा महापंचायत करके आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। रोष प्रदर्शन के दौरान भारी तदाद में सिख संगत मौजूद रही।

Tags

Next Story