3 घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा : 150 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज व्यक्ति, PM मोदी और केजरीवाल को लिखा था पत्र

3 घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा : 150 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज व्यक्ति, PM मोदी और केजरीवाल को लिखा था पत्र
X
व्यक्ति ने चढ़ने से पहले प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम ग्रामीणों के नाम एक पत्र भी लिखा। जिसमें बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर की और एक गाड़ी किराए के नाम पर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले तीन चार युवकों पर कार्रवाई की मांग भी की।

हरिभूमि न्यूज : लोहारू ( भिवानी )

उपमंडल के गांव सोहांसरा में एक व्यक्ति गुरूवार को कथित रूप से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज होकर गांव में स्थित एक निजी मोबाइल कंपनी के करीब 150 फिट ऊंचे टावर चढ़ गया। यहीं नही व्यक्ति ने चढ़ने से पहले प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम ग्रामीणों के नाम एक पत्र भी लिखा। जिसमें बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर की और एक गाड़ी किराए के नाम पर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले तीन चार युवकों पर कार्रवाई की मांग भी की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा। हालांकि समाचार भेजे जाने तक पुलिस थाने में व्यक्ति की काउंसलिंग की जा रही है और दूसरे पक्ष के लोगों को भी बुलाया गया था।

जानकारी के अनुसार गांव सोहांसरा निवासी रोहताश सोनी से गांव के ही तीन चार युवकाें ने कथित रूप से झांसा देर उसकी कार लेकर गए थे। आरोप है कि युवकों ने कार को नुकसान पहुंचाकर उसे वापिस साैंप दिया। लेकिन जब पीड़ित रोहताश ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दी तो कोई कार्रवाई नही हुई और कथित रूप से उनकी सुलह करा दी। किंतु बावजूद इसके आरोपित युवकों ने कार की टूट फूट का कोई खर्चा आदि नहीं दिया। जिसके बाद रोहताश ने इसकी शिकायत प्रशासन और सीएम विंडो पर भी दी। लेकिन एक माह बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस प्रशासन की इस उपेक्षापूर्ण कार्रवाई से नाराज होकर गुरूवार को पीड़ित रोहताश गांव के ही एक निजी कंपनी के 150 फिट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। यहीं नही बाद में थाना प्रभारी विद्यानंद और नायब तहसीलदार संजय शर्मा सहित मौके पर पहुंच गए। प्रशासन द्वारा पीड़ित की शिकायत पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद और मा. राजेश डांगी विश्ववास दिलाने पर करीब तीन घंटे पर व्यक्ति को टॉवर से नीचे उतार लिया गया। पीडि़त को एंबुलेंस के माध्यम से लोहारू लाया गया। थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि रोहताश सोनी की काउंसलिंग की जा रही है, मामले में समुचित कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story