जींद : धान खरीद न होने पर खफा किसानों ने जड़ा अनाज मंडी पर ताला

जींद : धान खरीद न होने पर खफा किसानों ने जड़ा अनाज मंडी पर ताला
X
नरवाना अनाज मंडी(Anaj Mandi) में सोमवार को किसानों का धैर्य उस समय जवाब दे गया जब पीआर धान की खरीद करने पहुंचे वेयर हाउस (Warehouse) के निरीक्षक ने धान खरीद में नमी ज्यादा, साफ न होने, दाना टूटा हुआ होने की बात कहते हुए ढेरियों को छोडऩा शुरू कर दिया। जिस पर किसान (Farmer) बिफर गए, शुरू में किसानों की वेयर हाउस निरीक्षक से नोकझोंक हुई, फिर किसानों ने अनाज मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

नरवाना अनाज मंडी (Anaj Mandi) में पीआर धान की खरीद में आनाकानी करने से खफा किसानों (Farmers) ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर बवाल काटा। किसानों का कहना था कि खरीद एजेंसी वेयर हाउस के अधिकारी कभी नमी ज्यादा बताकर तो कभी दाना टूटा हुआ बताकर तो कभी धान साफ न होने की बात कहकर खरीदारी करने से मना कर रहे हैं। किसानों के बिफरने की सूचना पाकर तहसीलदार शिवचरण शर्मा, मार्केट कमेटी सचिव जोगेंद्र सिंह, शहर थाना नरवाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को मनाने की कोशिश की।

नरवाना अनाज मंडी में सोमवार को किसानों का धैर्य उस समय जवाब दे गया जब पीआर धान की खरीद करने पहुंचे वेयर हाउस के निरीक्षक ने धान खरीद में नमी ज्यादा, साफ न होने, दाना टूटा हुआ होने की बात कहते हुए ढेरियों को छोड़ना शुरू कर दिया। जिस पर किसान बिफर गए,शुरू में किसानों की वेयर हाउस निरीक्षक से नोकझोंक हुई, फिर किसानों ने अनाज मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों का कहना था कि सरकार भाव निर्धारित कर चुकी है और खरीद भी शुरू कर चुकी है लेकिन खरीद एजेंसियां उनकी फसल को नहीं खरीद रही है। लगभग 20 हजार क्विंटल धान की फसल मंडी में अटकी हुई है अगर खरीद नहीं हुई तो मंडी में धान डालने को जगह नहीं बचेगी।

मंडी पर ताला जड़ने तथा किसानों के बवाल की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव को बुलाया लेकिन किसान धान खरीद की मांग पर अड़े रहे। बाद में तहसीलदार शिवचरण शर्मा मंडी में पहुंचे और किसानों को मनाने की कोशिश की लेकिन किसान तुरंत प्रभाव से फसल खरीदने की मांग पर अड़े रहे।

Tags

Next Story