15 दिन पहले ही काम पर रखे नौकर ने गला रेतकर मालिक को मार डाला, इतनी सी थी वजह

15 दिन पहले ही काम पर रखे नौकर ने गला रेतकर मालिक को मार डाला, इतनी सी थी वजह
X
जखोपुर का किसान सतीश यादव (42) सोहना के वार्ड 10 गहलोत विहार में रहता था। उसका गांव जाखोपुर के पास खेत था। जिसकी देखभाल के लिए उसने कानपुर के 22 वर्षीय पवन उर्फ छोटू को रखा था।

गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले के सोहना क्षेत्र में मालिक की गाली से गुस्साए नौकर ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को 15 दिन पहले ही काम पर रखा गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया और पूछताछ कर रही है। जखोपुर का किसान सतीश यादव (42) सोहना के वार्ड 10 गहलोत विहार में रहता था। उसका गांव जाखोपुर के पास एक खेत था। जिसकी देखभाल के लिए उसने करीब 15 दिन पहले कानपुर के 22 वर्षीय पवन उर्फ छोटू को रखा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात सतीश यादव अपने खेत में शराब पी रहा था और पवन उसकी सेवा कर रहा था। आधी रात के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में नौकर ने चाकू लेकर सतीश का गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

रविवार सुबह सतीश यादव का शव उनके परिवार वालों को खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला। परजिनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई संदीप यादव की शिकायत पर सोहना सदर थाने में नौकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। सोहना सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर जय सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने खुलासा किया कि उसने सतीश यादव की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने उसे गाली दी थी। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही उसे अदालत में पेश करेंगे।

मकान मालकिन को कमरे में बंद कर मेड ने की चोरी

गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में मकान मालकिन को कमरे में बंद कर नौकरानी घर से 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। शिकायत मिलने पर पुुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में सीमा देवनाथ ने कहा कि वह यहां डीएलएफ फेज-2 में रहती है। उसने अपने घर पर काम करने के लिए मेड के लिए ऑनलाइन सर्च किया था। बीती 14 सितम्बर को एक युवक मेड को लेकर आया। युवक मेड को वहीं छोड़ गया और उससे 32,500 रुपये ले गया। इसके बाद सांय को करीब पांच बजे सीमा अपनी मां के साथ अंदर वाले कमरे में थी। नीलम नाम की मेड ने चुपके से कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी और दूसरे कमरे मे रखे उसके पर्स से 35 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गई। उसे काफी तलाश किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Tags

Next Story