करनाल एसपी से नाराज दिखे Anil Vij : डीजीपी से फोन पर बात कर व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

करनाल एसपी से नाराज दिखे Anil Vij : डीजीपी से फोन पर बात कर व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
X
  • करनाल से आए कई फरियादियों ने केस दर्ज नहीं होने व दर्ज मामलों में कार्रवाई नहीं होने की लगाई थी गुहार
  • गृह मंत्री विज ने अपने आवास पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए सैकड़ों लोगों की सुनी समस्याएं

Ambala : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना। करनाल से कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे जिनका आरोप था कि पुलिस मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही। गृह मंत्री अनिल विज इससे खफा हुए और उन्होंने मौके पर ही हरियाणा के डीजीपी को फोन कर करनाल में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनके द्वारा जो शिकायतें भेजी जाए, उनका डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में निपटान किया जाए।

विज ने करनाल एसपी को भी अलग-अलग मामलों को लेकर फोन लगाए और मामला दर्ज करने या कार्रवाई में देरी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। करनाल से आई महिला ने बताया कि उसके बेटे की कुछ माह पूर्व हत्या कर दी गई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इसी तरह, करनाल से आए व्यक्ति ने बताया कि मारपीट मामले में उसने छह बार अलग-अलग दिनों में शिकायत की और इसकी रसीदें भी उसके पास है। गृह मंत्री ने एसपी करनाल को फोन कर केस दर्ज करने में हुई देरी का जवाब मांगा। साथ ही केस दर्ज नहीं करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, करनाल से फरियादी ने बताया कि वाहन की खरीद-फरोख्त में झूठे दस्तावेज लगाकर ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री ने इस मामले में भी एसपी करनाल को कार्रवाई करने व जांच में देरी करने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

फतेहाबाद से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि जमीन में फर्जी दस्तावेजों के सहारे उसके साथ जमीनी धोखाधड़ी की गई है और बैंक से भी 28 लाख रुपए फर्जी दस्तावेजों के सहारे निकलवाए गए हैं। गृह मंत्री ने मामले की जांच के लिए एसपी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज के पास अम्बाला शहर से आई नन्हीं बच्ची ने कहा कि उनकी नानी घर में ही नशीले पदार्थ बेचती है, बच्ची के साथ आए उसके परिवार सदस्यों ने बताया कि वह सभी इस मामले को लेकर परेशान है और बच्ची पर बुरा असर पड़ रहा है। गृह मंत्री ने मौके पर ही संबंधित थाना पुलिस को मौके पर छापा मार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री को सोनीपत से आई महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसे पति व अन्य लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उसके साथ मारपीट की गई व गत दिनों उसके अपहरण का प्रयास भी किया गया, जिसमें उसका पति व अन्य शामिल थे। गृह मंत्री ने मामले में एसआईटी गठित कर सोनीपत एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - Jind : नेपाल से युवती का किया अपहरण, गांव रत्ताखेड़ा की हैचरी से किया बरामद



Tags

Next Story