टूलकिट पर अनिल विज का हमला- लोगों को निरुत्साहित करने में लगे है कांग्रेसी नेता

टूलकिट पर अनिल विज का हमला- लोगों को निरुत्साहित करने में लगे है कांग्रेसी नेता
X
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने टूलकिट बनाई हुई है जिसके माध्यम से ये इस घड़ी में भी गंदी राजनीति करना चाहते हैं और कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई जंग को डिस्टर्ब करना चाहते हैं।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) का कहना है कि कांग्रेस द्वारा कोरोना को लेकर बनाई टूलकिट (Toolkit) बेहद ही अफसोसजनक बात है। विज ने कहा कि एक सूक्ष्म और अदृश्य दुश्मन कोरोना (Corona) ने सारी मानव जाति पर हमला कर रहा है, इस तरह के वक्त में हम सभी को मिलकर इससे लड़ने का और इससे जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा हुआ है।लेकिन इस किट से प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से कोरोना के साथ मिली है और रोजाना इनके नेताओं के बयान आ रहे हैं जो लोग कोरोना के खिलाफ दिन-रात लड़ाई लड़ रहे हैं उनको निरुत्साहित करने की मुहिम चला रहे हैं। जिससे पूरे देश के लोगों के सामने एक संकट पैदा हो जाएगा।

विज ने कहा कि प्रधानमंत्री इस लड़ाई की रहनुमाई कर रहे हैं वो मुख्य सेनापति हैं उनके ऊपर भी ये तरह तरह के प्रहार रोजाना कर रहे हैं। अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने टूलकिट बनाई हुई है जिसके माध्यम से ये इस घड़ी में भी गंदी राजनीति करना चाहते हैं और कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई जंग को डिस्टर्ब करना चाहते हैं। अनिल विज ने कहा कि ये कभी भी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे क्योंकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में प्रधानमंत्री के आहवाहन पर सारा राष्ट्र उठ खड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लापता के पोस्टर लगाने वालों पर तंज कसते हुए गृहमन्त्री अनिल विज ने कहा कि हो सकता है कि कोई अंधों की जमात हो। उन्होंने लगा दिए हैं अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रोज काम कर रहे हैं और नज़र भी आ रहे हैं।

ग्रामीण एरिया के लिए विशेष अभियान की शुरुआत

सेहत और गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि प्रदेश के ग्रामीण एऱिया को लेकर हमारी टीमें मैदान में उतर गई हैं, गांव में कोरोना के केसों के बढ़ने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गांवों में हमने पूरा विशेष अभियान चला दिया। विज ने कहा कि हमारी 5 हजार टीमें घर घर जा रही हैं और लगभग तीन लाख परिवारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और जल्दी ही हम सारे दिहात की स्क्रीनिंग कर देंगे। अगर उसमे कुछ कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे तो उनका पूरा इलाज किया जाएगा।

केजरीवाल अफवाहें फैलाने में माहिर

गृहमंत्री अनिल विज ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल को अफवाह फैलाने की आदत है। विज ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता होनी चाहिए कि सिंगापुर से फ्लाइट कई दिनों से बंद है। लेकिन उन्होंने तो अपना काम करना है। कोई न कोई अफवाह फैला कर देश को भयभीत करना ही केजरीवाल का काम है। विज ने सुरजेवाला के उस बयान पर आड़े हाथों लिया जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री के हुजूम लेकर कार्यक्रम करने की बात कही थी। अनिल विज ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां पर किसी भी आम जनता या कार्यकर्ता को बुलाया नहीं गया था, न वो आए। वहां पर तो पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और जिनकी वहां ड्यूटी लगाई गई थी, वही लोग मौजूद थे। विज ने सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि अगर इन्हें उनसे भी तकलीफ है तो इनका कोई इलाज नहीं है।

बनर्जी की मांग पर विज बोले- राज्यपाल का पद संवैधानिक पद

ममता बनर्जी के द्वारा राज्यपाल को हटाए जाने की मांग पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी को जो राज्यपाल का संवैधानिक पद है या और भी जो संवैधानिक संस्थाएं हैं चाहे वो सीबीआई या अन्य संस्थाएं हैं उन सभी से तकलीफ है। विज ने कहा कि वो निरंकुश बनना चाहती है लेकिन इस देश मे कानून का राज चलेगा। ये प्रजातांत्रिक देश है और देश ने जो व्यवस्थाएं बनाई हुई हैं उनको मानना पड़ेगा।

कोविड मरीजों के लिए प्रदेशभर में पर्याप्त इंतजामात

कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास नॉन ऑक्सीजन बेड लगभग 12000, ऑक्सीजन बेड 4274, ऑक्सीजन बेड आईसीयू 691 और 242 वेंटिलेटर खाली हैं। विज ने कहा कि पूरी तरह से हरियाणा में व्यवस्थाएं की गई है और यही कारण है कि हमारा रोजाना कोरोना के रोगियों का आने वाला आंकड़ा कम होकर 16000 से गिरकर 7000 तक आ गया है।

Tags

Next Story