बार- बार पार्टी बदलने पर अनिल विज ने नवजोत सिद्धू को दी यह सलाह

बार- बार पार्टी बदलने पर अनिल विज ने नवजोत सिद्धू को दी यह सलाह
X
गृह मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि अच्छा यही रहेगा कि सिद्धू अपनी ही पार्टी बना लें।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह देते हुए कहा कि बार-बार दल बदलकर दूसरी पार्टियों को खराब करने का काम न करें। उन्होंने कहा कि अच्छा यही रहेगा कि सिद्धू अपनी ही पार्टी बना लें। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू कौन सी पार्टी में जाएगा या नहीं जाएगा, यह उनका व्यक्तिगत मामला हैं लेकिन उनकी सलाह यही है कि वे बार-बार दल बदलकर दूसरी पार्टियों को खराब करने का काम न करें। बता दें कि नवजोत सिद्धू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की शान में खूब कसीदे पढ़े थे। सिद्धू ने कहा कि मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी ने हमेशा पहचाना है। चर्चा यह भी है कि नवजोत सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं।



Tags

Next Story