अनिल विज के स्वास्थ्य में सुधार, आईसीयू से कमरे में शिफ्ट, खुद किया ट्वीट

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने के बाद में उन्हें आईसीयू से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। विज ने खुद ट्वीट कर इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर भगवान की कृपा व डाक्टरों के रात दिन प्रयास, लोगों की प्रार्थना के कारण हालत में तेजी से सुधार हुआ है। अब उन्हें आईसीयू से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।
With God's grace, day and night efforts of Doctors and your prayers today I have been shifted from ICU to a room. Thanks to all.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 23, 2020
यहां पर बता दें कि कोविड से संक्रमित हो जाने के बाद में विज को पहले अंबाला छावनी सरकारी अस्पताल, बाद में पीजीआई रोहतक व वहां से मेदांता द मेडिसिटी के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां उनका कोविड-19 इलाज चल रहा है, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था।
अस्पताल द्वारा आज जारी बुलेटिन में डॉ. एके. दुबे, चिकित्सा अधीक्षक मेदांता ने उनकी तबियत में बेहद तेजी से हुए सुधार पर संतोष जाहिर किया है, जिससे हम संतुष्ट हैं। उनकी ऑक्सीजन स्पोर्ट की आवश्यकता में भी कमी आई है। विज के ब्लड और अन्य टेस्ट रिपोर्ट में भी सुधार हुआ है। जिसके बाद में ही उन्हें आईसीयू से कमरे में शिफ्ट किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS