डॉक्टर भगवान तो नहीं, परंतु भगवान से कम भी नहीं, प्रदेश के 70 चिकित्सकों को अनिल विज ने किया सम्मानित

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉक्टरों को सैल्यूट करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान तो नहीं परन्तु भगवान से कम भी नहीं हैं। सरकार और मेरा ध्येय है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह अमीर है या गरीब, चिकित्सा सुविधा के अभाव में उसकी जिंदगी नहीं जानी चाहिए। हम सबको मिलकर इस दिशा में कार्य करना है, चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट। स्वास्थ्य मंत्री रविवार को अंबाला शहर के किंगफिशर पर्यटन स्थल में हरियाणा मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित हरियाणा चिकित्सक गौरव अवार्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ घोषित किए गए अस्पताल एवं चिकत्सिकों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया। सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की श्रेणी में अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल को प्रथम घोषित किया गया। इसके अलावा दूसरे स्थान पर पंचकूला सिविल अस्पताल और तीसरे स्थान पर करनाल सिविल अस्पताल रहा। अस्पताल के स्टाफ को मंत्री विज ने सम्मानित किया। इसके अलावा प्रदेशभर से लगभग 70 सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों को भी सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य बजट अब 6500 करोड़ हो रही मैपिंग
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी मंजिल दूर है, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभी और कार्य करने हैं। हर आदमी को चिकित्सा सुविधा उसके नजदीक मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे में डब्ल्यूएचओ के मापदंडों के तहत कहां पर चिकित्सा के क्षेत्र में क्या-क्या सुविधाएं चाहिए, उन सभी का आंकलन किया जाएगा। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जो इस प्रकार की मैपिंग करवा रहा है, मैपिंग के जरिए जाना जाएगा कि कहां-कहां क्या-क्या स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब 2014 में वह स्वास्थ्य मंत्री बने थे, उस समय स्वास्थ्य विभाग का बजट 1700 करोड़ रुपये था, अब यह बढक़र 6500 करोड़ रुपये हो गया है। हमारा प्रयास है कि जहां पर बिल्डिंग की हालत ठीक नही है, उन भवनों को दुरूस्त करने का काम किया जाए।
इन डॉक्टरों को सम्मानित किया
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी से डॉ. सुभाष धमीजा, डॉ. अश्वनी मोदगिल और डॉ. राघव शर्मा, भिवानी से डॉ. सुमन वश्विकर्मा, डॉ. आदिती शर्मा, डॉ. वंदना पुनिया, चरखी दादरी से डॉ. आशीष मान व डॉ. दीपक गुप्ता, स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से डॉ. ज्योति कौशल, डॉ. नर्मिल सद्धिू और डॉ. सूबे सिंह (एनएचएम), फरीदाबाद से डॉ. गजराज सिंह व डॉ. राकेश गुप्ता, अंबाला शहर से डॉ. हितेश वर्मा, डॉ. सुखप्रीत सिंह व डॉ. राजीव अग्रवाल, फतेहाबाद से डॉ. मनीष टूटेजा और डॉ. वीरेंद्र सिवाच, सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पुनीता हसीजा, उपाध्यक्ष डॉ. विवेक मल्होत्रा, सचिव डॉ. दव्यिा सक्सेना और जिलाध्यक्ष डॉ. डीएस गोयल एवं डॉ. रोजी अनेजा, पीजीआई रोहतक से डॉ. अश्विनी कुमार, बीपीएस खानपुरकलां से डॉ. सरिता यादव, एसएसकेएम मेडिकल मेवात से डॉ. योगेश कुमार और डॉ. वर्धमान जैन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदाबाद से डॉ. एके पांडे। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा, महाराजा अग्रेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा हिसार से डॉ. राजीव चौहान, एमएम मेडिकल कॉलेज मुलाना से डॉ. अमित मत्तिल, एसजीटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गुरूग्राम से डॉ. मुकेश शर्मा, वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस झज्जर से डॉ. श्याम सुंदर नागपाल, एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल इसराना पानीपत से डॉ. तौफीक फर्खी, आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल शाहबाद से डॉ. नरेश ज्योति, श्री अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज से डा. गौत्तम गोले, मिशन अस्पताल अंबाला शहर से डॉ. सुनील सादिक शामिल हैं। हिसार से डॉ. तरूण कुमार और डॉ. जगपाल सिंह नलवा।
झज्जर से डॉ. जयमाला, डॉ. मनीष शर्मा और डॉ. ज्योजित मलिक, जींद से डॉ. जय कुमार मान, डॉ. सुभाष चंद्र अग्रवाल और डॉ. श्वेता जैन, कैथल से डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. एके मत्तिल और डॉ. रितेश गोयल, करनाल से डॉ. अनु शर्मा और डॉ. संजय खन्ना, कुरुक्षेत्र से डॉ. जगमद्रिं सिंह व डॉ. सुरेंद्र मेहता, नारनौल से डॉ. हर्ष चौहान और डॉ. रोहताश यादव, मेवात से डॉ. विशाल सिंगला और डॉ. महेंद्र गर्ग, पलवल से डॉ. ब्रह्मदीप सिंधु और रजनीश गुप्ता, पानीपत से डॉ. मनीष पासी और डॉ. प्रताप मलिक, पंचकूला से डॉ. मुक्ता, डॉ. पंकज गर्ग, डॉ. राणा संदीप सिंह और डॉ. वीके नौहेरिया, रेवाडी से डॉ. रणवीर और डॉ. विजेंद्र यादव, रोहतक से डॉ. रमेश चंद्र और डॉ. परमजीत रौहिला, सिरसा से डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. प्रवीण अरोड़ा, सोनीपत से डॉ. अलंकृत गेरा और डॉ. प्रशांत त्यागी, यमुनानगर से डॉ. अनूप गोयल और डॉ. लोकेश गर्ग, गुरुग्राम से डॉ. जयप्रकाश और डॉ. ज्वॉय चक्रवर्ती, हरियाणा मेडिकल काउंसिल के समस्त स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS