गृह मंत्री अनिल विज ने थाने में मारा छापा, थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

गृह मंत्री अनिल विज ने थाने में मारा छापा, थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मचारी सस्पेंड
X
गृह मंत्री की इस रेड से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गृहमंत्री अनिल विज थाने में रोजनामचा रजिस्टर और हाजिरी रजिस्टर सहित तमाम रजिस्टरों की जांच की और अधिकारियों से जवाब तलब किया।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सैक्टर-5 पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और डयूटी में कौताही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश मौके पर ही दे दिए। जिन चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया उनमें पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) ललित कुमार, मुंशी डिम्पल, नाईट मुंशी अजय और पुलिस इंस्पैक्टर मंदीप शामिल हैं। इसके अलावा विज ने एक अन्य शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए।

औचक निरीक्षण के उपरांत विज ने कहा कि इस पुलिस थाना में कोई भी कार्य कानून से नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा मन तो यह कर रहा था कि सारे थाने को निलंबित कर दूं। लेकिन बहुत सारे दस्तावेज मेरे सामने आए ही नहीं हैं। गृह मंत्री ने बताया कि इस पुलिस थाना में जो मुंशी तैनात है उसके पास से बहुत सारी दर्खास्तें मिली है, जिनको पंजीकृत नहीं किया गया। इसके अलावा, जो नाइट मुंशी है उसके पास से भी दर्खास्तें मिली है और यह नाइट मुंशी बिना वर्दी के थाना में घुम रहा था, जिन्हें निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस थाना से जाली करंसी भी मिली है, जो बैंक ने थाना में जमा कराई है और बहुत दिनों से इस मामले को दर्ज नहीं किया गया और कार्यवाही भी नहीं की गई क्योंकि यह जाली करंसी कौन बांट रहा था, कहां से आ रही है, इसका पता लगना चाहिए था और यह देश का इससे बड़ा अपराध नहीं हो सकता। इसके अलावा, पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) के कार्यालय से बहुत से आवेदन मिले हैं जिनके पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जबकि इन आवेदनों के ऊपर कार्यवाही की जानी चाहिए और इन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की, इसलिए थाना प्रभारी (एसएचओ), मुंशी ओर नाइट मुंशी को उन्होंने निलंबित कर दिया है।

हरियाणा के होमगार्ड के जवान द्वारा जहर खाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान ने जो एफआईआर दर्ज करवाई थी, उसके ऊपर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश उन्होंने दिए हैं। उन्होंने कहा कि होमगार्ड की दर्खास्त पर एफआईआर दर्ज की है, लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं हुई है और तुरंत कार्यवाही करने के लिए उन्होंने आदेश दे दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे पुलिस थाने में जाकर पुलिस कर्मियों की हाजिरी व रवानगी रजिस्टर इत्यादि को चैक किया।

Tags

Next Story