अनिल विज का AAP पर तंज : बॉर्डर स्टेट पंजाब में आप पार्टी का आना देश हित में नहीं, इनके चरित्र पर प्रश्न चिन्ह

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, बॉर्डर स्टेट में आम आदमी पार्टी का आना देश के हित में नहीं है क्योंकि इनके चरित्र पर प्रश्न चिन्ह है, यह कुछ लोगों के साथ मिले हुए हैं और उसके नतीजे सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग सड़कों पर हथियार लेकर आपस में लड़ने लग गए हैं, यह बहुत खतरनाक है और बहुत चिंता का विषय है तथा लोगों को शांति रखनी चाहिए, केंद्र सरकार पर भरोसा रखना चाहिए, हम अपने देश में इस प्रकार की गतिविधियां बिल्कुल नहीं होने देंगे।विज गुरुग्राम में पत्रकारों द्वारा पटियाला में हुए दंगों के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।
हर भारतीय का इस देश की सारी संपत्तियों पर पूरा अधिकार
करनाल के कल्हेड़ी गांव के स्कूल में दलित बच्चों को रोकने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा किकिसी बच्चे को, किसी धर्म का हो, किसी जाति का हो, किसी भाषा का हो, किसी क्षेत्र का हो, कोई रोक नहीं सकता क्योंकि हमारी सरकार इन चीजों को रिकॉग्नाइज नहीं करती, हम सब को भारतीय मानते हैं और हर भारतीय का इस देश की जो सारी संपत्तियां हैं उन पर पूरा अधिकार है"
यह भूपेंद्र हुड्डा का झेंप मिटाने वाला बयान
भूपेंद्र हुड्डा ने विज पर किए गए कटाक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि यह उनका ( भूपेंद्र हुड्डा ) झेंप मिटाने वाला बयान था, जो पार्टी यह कहती है की लड़की हूं लड़ सकती हूं, का नारा लेकर उत्तर प्रदेश में उतर गई और ये उनका शीर्ष नेतृत्व था, 50 प्रतिशत सीटें देने की बात करते है, वह हरियाणा में कुमारी शैलजा को बर्दाश्त नहीं कर सके, अब चाहे उनकी जाति की वजह से या चाहे उनके महिला होने की वजह से, पर यह बहुत बड़ी बात है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS