कांग्रेसी नेताओं को छोड़ पूरा विश्व कर रहा भारत की तारीफ : अनिल विज

हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज का कहना है कि जी-7 सम्मेलन में कोरोना वैक्सीन को लेकर हिंदुस्तान का डंका विश्व के कई देशों में बजने से देशभर में खुशी है। लेकिन कांग्रेसी नेताओं को इसकी तकलीफ है, पूरा संसार देश की तारीफ करता है लेकिन कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की तारीफ से बाज नहीं आते।
कोरोना की महामारी में जिस ढंग से हिंदुस्तान की सरकार ने इस को नियंत्रण करने का काम किया है, उससे देशों की साथ अगर हम तुलनात्मक अध्ययन करेंगे कि रिकवरी रेट क्या है? मृत्युदर क्या रहा है तो लगता है कि विकसित देशों से भी हमारे यहां पर स्थिति बहुत बेहतर रही है। इसलिए सारे विश्व में इसकी सराहना की जा रही है। विज ने कहा कि आज हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
ब्लैक फंगस की दवाई पर जीएसटी हटने से मिलेगा लाभ
ब्लैक फंगस की दवाई पर जीएसटी हटाने को लेकर प्रतक्रियिा में गृह और सेहत मंत्री अनिल विज ने कहा कि बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह आज आवश्यक दवाई बन चुकी है और जीएसटी के हटाने से बहुत लाभ मिलेगा।
ग्लोबल टेंडर को पूरा करने से ठेकेदार असमर्थता जता रहे हैं
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए ग्लोबल टेंडर को पूरा करने से ठेकेदार द्वारा असमर्थता जता रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा वैक्सिन के लिए ग्लोबल टेंडर किया था लेकिन कुछ तकनीकी अड़चन औऱ नीतिगत फैसले के कारण राज्य सीधे नहीं ले सकते। विज ने साफ कर दिया है कि ब्लैक फंगस का इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन है, उसका वितरण आज भारत सरकार ने अपने हाथ में ले रखा है। इसलिए वह इस इंजेक्शन की सप्लाई करने में असमर्थ है। दूसरा वैक्सीन को लेकर केंद्र ने सभी राज्यों को मुफ्त देने के फैसले के बाद में राज्यों को आर्थिक फायदा भी होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS