अनिल विज बोले- पंजाब सरकार द्वारा केंद्र से वैक्सीन लेकर ज्यादा दाम पर बेचना राहुल मॉडल

अनिल विज बोले- पंजाब सरकार द्वारा केंद्र से वैक्सीन लेकर ज्यादा दाम पर बेचना राहुल मॉडल
X
विज ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में वैक्सीन गड्ढों में मिल रही है, यह बेहद ही शर्मनाक बात है लेकिन इस पर राहुल गांधी कुछ नहीं बोलेंगे।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन निजी अस्पतालों को दिए जाने के मामले में कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लिया है। पंजाब में कांग्रेस द्वारा केंद्र से तय दामों पर वैक्सीन खरीदकर निजी अस्पतालों को महंगे दामों पर बेचने की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए विज ने कहा कि यह राहुल मॉडल है।

अनिल विज ने मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला औऱ कहा कि इस कारनामे को राहुल गांधी मॉडल का खुलासा हो गया है। अब इस पूरे मामले में राहुल गांधी कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि उनको जमीनी हकीकत के बारे में कुछ भी नहीं पता है। आए दिन बिना वजह महामारी के वक्त में आलोचना करने व राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर भी देश के विरुद्ध बोलने वाले राहुल को कांग्रेस शासित राज्यों में क्या चल रहा है, इस बात का बिल्कुल भी आभास नहीं हैं।

विज ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में वैक्सीन गड्ढों में मिल रही है, यह बेहद ही शर्मनाक बात है लेकिन इस पर राहुल गांधी कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने निरंतर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साध रहे राहुल गांधी के उस ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें राहुल गांधी ने डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण के साथ साथ भाजपा से भी बचने की बात कही थी। विज ने कहा कि देश की जनता कोरोना के खिलाफ डटकर लड़ रही है, लेकिन इन्हें इस बात की तकलीफ है।

Tags

Next Story