हरियाणा के गृह मंत्री का तंज : देश को दोबारा गुलाम बनाना चाहते हैं राहुल गांधी

हरियाणा के गृह मंत्री का तंज : देश को दोबारा गुलाम बनाना चाहते हैं राहुल गांधी
X
अनिल विज ने कहा कि भारत के अंदरूनी मामलों को हल करने के लिए राहुल गांधी का विदेशी ताकतों को निमंत्रण देना एक तरह की साजिश प्रतीत हो रही है।

हरियाणा के गृह मंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल विज का कहना है कि राहुल गांधी हमेशा ही अपने बयान और विदेशी ताकतों के सामने रोना रोकर देश को कमजोर करने का काम करते हैं। राष्ट्र के प्रति उनके मन में जरा भी सम्मान नहीं है यही कारण है कि वह राजनीति में असफल है।

अनिल विज ने साफ कर दिया है कि भारत के अंदरूनी मामलों को हल करने के लिए राहुल गांधी विदेशी ताकतों को निमंत्रण देना एक तरह की साजिश प्रतीत हो रही है। राहुल गांधी और कांग्रेसी देश को जवाब दें कि क्या वे देश को दुबारा गुलाम बनाने चाहते हैं? राहुल गांधी के इस बयान से कांग्रेस की सोच प्रदर्शित होती है देश के प्रत्येक व्यक्ति को , राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संस्था को इसकी घोर निंदा करनी चाहिए । अनिल विज ने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं पर हमला बोला वह इस प्रकार की की बयान बाजी से बाज आने की नसीहत दी है।

Tags

Next Story