ACS के फैसले पर अनिल विज ने लगाई रोक, खत्म हो सकती है NHM कर्मचारियों की हड़ताल

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
आखिरकार एनएचएम ( नेशनल हेल्थ मिशन ) कर्मियों की हड़ताल और हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त की ओर से जारी पत्र के बाद में पैदा हुए विवाद को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने खुद पहल की। कईं दिनों से कोविड संक्रमण की चपेट में आए सेहत मंत्री विज अंबाला छावनी स्थित कैंप आफिस से ही कामकाज चला रहे थे। उन्होंने कर्मियों की मांगों को उचित मानते हुए फिलहाल अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा जारी आदेश पर रोक लगा दी है। अनिल विज जल्द इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात कर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे, जिसके बाद ही कोई अंतिम फैसला होगा।
इस क्रम में पूरे मामले की गंभीरता और हड़ताल को देखते हुए प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने एनएचएम अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा के अलावा एमडी एनएचएम सरदार प्रभुजोतक सिंह पूरी तैयारी के साथ अपने अधिकारियों सहित हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर स्थित मंत्रालय में पहुंचे। यहां पर एक घंटे तक चली बैठक के दौरान विज ने विचार मंथन करते हुए अगले आदेश तक एसीएस वित्त द्वारा जारी पत्र पर रोक लगा दी है।
सेहत मंत्री अनिल विज ने खुद वित्त विभाग एसीएस टीवीएसएन प्रसाद के पत्र का संज्ञान लिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एनएचएम कर्मियों को सातवां वेतनमान लागू नहीं करने के साथ ही समेकित (कंसौलीडेटेड सैलरी) करने के आदेश थे, जिसके बाद में कर्मियों ने पंचकूला अंबाला सहित कईं जिलों में हड़ताल की शुरुआत कर दी। इतना ही नहीं 27 जून से हड़ताल की शुरुआत हुई थी। हड़ताल को और ज्यादा तेज करने के लिए सर्व कर्मचारी संघ नेताओं ने इसे ज्यादा तेज करने व समर्थन का ऐलान कर दिया था।
विज ने बुधवार की देर शाम को मीटिंग समाप्त होने के बाद पूछे जाने पर कहा कि एनएचएम कर्मियों को लेकर बनाए गए सेवा नियमों के निर्णय को लागू करने वाले फरमान पर रोक लगा दी गई है। सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि वित्त विभाग द्वारा 20 जून को एनएचएम कर्मचारियों के सेवा नियमों के निर्णय को लागू करने के संबंध में दिए परामर्श (एडवाईज) को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक तक तुरंत प्रभाव से रोक दी गई है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के बाद में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद विज हरियाणा सिविल सचिवालय कार्यालय में आते ही विज ने स्वास्थ्य विभाग व एनएचएम के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और एनएचएम कर्मचारियों के सेवा नियमों के निर्णय को लागू करने के संबंध में वित्त विभाग के परामर्श पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
लैटर जारी होने के बाद हुई थी हड़ताल की शुरुआत
प्रदेश में हड़ताल की शुरुआत एसीएस वित्त का लैटर जारी होने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद में एनएचएम कर्मियों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद में उन्होंने हड़ताल की शुरुआत कर दी थी।
विज से मिले स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता
प्रदेश के सेहत और गृहमंत्री से मिलने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता भी प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा की अध्यक्षता में पहुंचे। दर्जनभर प्रतिनिधियों ने अपनी बात सेहत मंत्री के सामने रखी लेकिन उसके पहले ही विज एसीएस के पत्र पर रोक लगा चुके थे। इस पर सभी ने उनका आभार जताया साथ ही हड़ताल करने वाले अपने साथियों से इसे वापस लेने की अपील की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS