सिरसा में चला 'गब्बर' का चाबूक : अनिल विज ने एक SI, दो ASI सहित 5 पुलिसकर्मी और BDPO किए सस्पेंड

सिरसा में चला गब्बर का चाबूक : अनिल विज ने एक SI, दो ASI सहित 5 पुलिसकर्मी और BDPO किए सस्पेंड
X
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज सिरसा पहुंचे। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे अनिल विज ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।

सिरसा। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज सिरसा पहुंचे। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे अनिल विज ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। साल के अंतिम दिन अनिल विज का चाबुक पुलिस महकमे पर चला। साथ ही दो पंचायत एवं विकास अधिकारियों पर भी विज ने एक्शन लिया। अनिल विज ने कुल 16 शिकायतें सुनीं। सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया। ज्यादातर शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित थी। जिन पर कार्रवाई करते हुए अनिल विज ने एक सब इंस्पेंक्टर, दो सहायक उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही निजी जगह पर सरकारी कोष से निर्माण को लेकर ऐलनाबाद के पूर्व बीडीपीओ व वर्तमान बीडीपीओ को निलंबित करने के आदेश दिए।

भाजपा का चपरासी बनने को भी तैयार

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने मंत्रिमंडल विस्तार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। विज बोले मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं, भाजपा का चपरासी बनने को भी तैयार हूं। जहां भी काम करूं इज्जत से काम करना मेरी आदत है। उन्होंने नए साल में पुलिस विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही। विज ने कहा कि नए साल में गृह व स्वास्थ्य दोनों ही विभागों में नए कार्य देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना एक घंटा जनसुनवाई करें। सप्ताह में 2 थानों का निरीक्षण करें।

वायरल फर्जी मैसेज को लेकर जांच के आदेश

प्रदेश में कोरोना को लेकर स्वयं के नाम से वायरल फर्जी मैसेज को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस मामले में डीजीपी को जांच के कड़े निर्देश दिए गए हैं। किसानों के राजनीति में उतरने को लेकर भी अनिल विज ने कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते ही किसान आंदोलन को लंबा खींचा गया था। अब किसान राजनीति में उतर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को राजनीति में उतरने का चुनाव लड़ने का अधिकार है। प्रदेश में ओमी क्रोम को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। उनसे निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

प्रत्येक जिले में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र

उन्होंने कहा कि एक जनवरी से बिना वैक्सीन वालों पर सरकारी सख्ती की जा रही है। इसके तहत बैंक , मॉल में सरकारी महकमों में प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सरकारी कर्मचारियों को दोनों डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें। हरियाणा में 97% लोगों को पहली और 68% को दूसरी डॉज लग चुकी है। बढ़ते नशे को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र प्रत्येक जिले में खोले जाएंगे। ऐसे आदेश डायरेक्टर जनरल हेल्थ को दिए गए हैं। सरकार नशे रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं विगत 14 दिसंबर को एक ही दिन में एक सौ तीन जगह छापे मारे गए थे। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

Tags

Next Story