हद है! खेत में बछड़ा घुसने पर ट्रैक्टर से बांधकर गलियों में घसीटा, वीडियो वायरल

हद है! खेत में बछड़ा घुसने पर ट्रैक्टर से बांधकर गलियों में घसीटा, वीडियो वायरल
X
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला हांसी के गांव रामपुरा का है। वीडियो सामने आने के बाद जिला गौ रक्षक दल के सदस्य अनिल आर्य ने थाने में शिकायत दी।

हरिभूमि न्यूज,हांसी। खेत में घुसने पर खेत स्वामी द्वारा बछड़े को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर गलियों में घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। बछड़े का कसूर इतना था कि वह आरोपित युवक के खेत में घुस चरने लग गया। जिस पर क्रोधित युवक ने उसे पकड़ अपने ट्रैक्टर के पीछे बांध लिया और उसे घसीटते हुए गांव में ले गया। लेकिन इस दौरान बछड़े को ट्रैक्टर के पीछे बांध घसीटने की वीडियो गांव में गली में बैठे युवक द्वारा बनाई गई। और उसके बाद उसने विडियो को विधायक, मुख्यमंत्री को टैग करते हुए इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला हांसी के गांव रामपुरा का है। वीडियो सामने आने के बाद जिला गौ रक्षक दल के सदस्य अनिल आर्य ने थाने में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ट्रैक्टर के पीछे बांध कर गलियों में घसीटे जाने के कारण बछड़े को काफी चोटें आई हैं।

पुलिस को दी शिकायत में जिला गो रक्षक दल के सदस्य अनिल आर्य ने कहा कि कि एक दिन पहले उन्हें गो रक्षा दल के एक सदस्य ने एक बछड़े को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर गलियों में घसीटते हुए की वीडियो दिखाई। वीडियो में एक युवक बछड़े को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जांच करने के उपरांत वीडियो में आ रही आवाज से पता चल रहा है कि घसीटने वाले युवक का नाम रामपुरा निवासी जर्मन है। अनिल आर्य ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जांच कि तो साफ हो गया कि ट्रैक्टर चालक रामपुरा गांव का रहने वाला जर्मन ही है।

पुलिस ने अनिल की शिकायत पर जर्मन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद गोरक्षा दल के सदस्य रामपुरा गांव में पहुंचे। और घायल बछड़े को उपचार के लिए हांंसी गौशाला में पहुंचाया, जहां उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कैंसर रोग की "थर्ड एवं फोर्थ स्टेज" के मरीजों को मिलेगी 3 हजार की वित्तीय सहायता

Tags

Next Story