बहल में बनेगा 42 करोड़ की लागत से आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त पशु अस्पताल

हरिभूमि न्यूज : बहल
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष और किसानों पर नाम पर यूनियन किसानों के हित में लाए गए तीन विधेयकों को लेकर किसानों को बहकाने व बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का जागरूक किसान विपक्ष के बहकावे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है ताकि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी की जा सके। उन्होंने कहा कि हाईब्रिड नाम से सरसों बीज की बिक्री कोई करता मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बहल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त एक पशु अस्पताल खोला जाएगा, जिस पर करीब 42 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री शनिवार को गरवा व पातवान के खेतों में फसलो में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद उपस्थित लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त एक पशु अस्पताल खोला जाएगा, जिस पर करीब 42 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि करीब 20 एकड़ में बनने वाले इस पशु अस्पताल में पशुओं की सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करने के अतिरिक्त ऑपरेशन की भी सुविधाएं पशु पालकों को मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि पशु अस्पताल में वरिष्ठ पशु चिकित्सकों की अनेक टीमें दिन- रात काम करेंगी। पशुपालन मंत्री दलाल ने कहा कि इस पशु अस्पताल में पशुओं की एमआरआई व अन्य चिकित्सा सुविधाएं होंगी, जिससे पशुपालकों को पशुओं में गंभीर बीमारी आने पर हिसार नहीं जाना पड़ेगा। दलाल ने कहां की केंद्र सरकार द्वारा जो विधेयक लाए गए हैं उनसे किसानों को बहुत फायदा होगा। इन विधेयक के लागू होने के पश्चात पूंजीपतियों की बिचौलिया प्रथा को विराम लग जाएगा। उन्होंने कहा की कृषि विधेयक किसानो के लिए रक्षा कवच का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है। उन्होंने सिवानी में स्वर्ण जयंती पार्क का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क के बन जाने के पश्चात लोगों को सैर सपाटे के लिए बेहतर स्थल उपलब्ध होगा। उन्होंने सिवानी से ढाणी शीला वाली तक नवनिर्मित संपर्क सड़क का भी उद्घाटन किया । इस सड़क का निर्माण कार्य तीन माह मे तीन करोड़ 15 लाख रुपये की लागत पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संपर्क सड़क के बन जाने से आम नागरिकों को आवागमन के लिए यातायात की बेहतर सड़क मार्ग की सुविधा सुलभ होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS