बैंक में बिना कुछ गिरवी रखे पशुपालकों को मिल सकते हैं 1.60 लाख रुपये, जानिये क्या है योजना

बैंक में बिना कुछ गिरवी रखे पशुपालकों को मिल सकते हैं 1.60 लाख रुपये, जानिये क्या है योजना
X
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर एक गाय पर 40783 रुपये, एक भैंस पर 60249 रुपये, एक भेड़-बकरी पर 4063 रुपये, एक सुअर पर 16337 रुपये तक की राशि प्राप्त की जा सकती है।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति जागृत करने के लिए झोझू कलां में खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सक डॉ. अरूण फौगाट ने पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत पशुपालकों को बिना कुछ बैंक में गिरवी रखे 1.60 लाख की राशि पशु खरीदने के लिए बैंक से मिल सकती है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा 3 लाख रुपये तक का ऋण चार प्रतिशत सालाना साधारण ब्याज की दर से अपने पशुओं के रख-रखाव के लिए लिया जा सकता है।

डॉ. अरूण ने बताया कि इस योजना के तहत एक गाय पर 40783 रुपये, एक भैंस पर 60249 रुपये, एक भेड़-बकरी पर 4063 रुपये, एक सुअर पर 16337 रुपये तक की राशि प्राप्त की जा सकती है। क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान, पशु-पालक को बैंक प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र हाइपोथिकेशन करार, केवाईसी पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Tags

Next Story