पालतू गाय, भैंस व अन्य पशु छोड़ने वाले पशुपालकों पर होगा 11 हजार रुपये तक का जुर्माना

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
शहर से बेसहारा गोवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने व पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत सबसे पहले नगर परिषद ने टेंडर जारी कर दिए थे। इन टेंडर के लिए 3 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। इतना ही नहीं शहर में पालतु पशुओं को सडकों को छोड़ने वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी और पहली बार पशुओंं को छोड़ने पर पकड़े जाने पर 5100 रुपए और दूसरी बार पकड़े जाने पर 11 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है।
खास बात यह है कि विधायक सुभाष सुधा ने गौवंश की देखरेख के लिए मथाना व बारना गौशाला को 2-2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की हैै। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में दिन प्रतिदिन बेसहारा पशुओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इन दिनों में लोग अपने पशुओं को शहर में छोड़ जाते है। पिछले वर्ष भी इसी सीजन में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ गई थी और नगर परिषद के प्रयासों से सारे बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक छोड़ा गया था। इस साल भी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद को टेंडर जारी करने के आदेश दिए थे।
इन आदेशों के बाद नप ने सारी शर्तों के साथ 27 जुलाई को टेंडर जारी कर दिया था। इस टेंडर के लिए प्रार्थी 3 अगस्त तक अपना आवेदन दाखिल कर सकता है। इस टेंडर के बाद संबंधित एंजेंसी बेसहारा पशुओं को गोशालाओं तक पहुंचाने का काम शुरू कर देगी और लोगों को राहत मिलेगी।
लोगों से की अपील गौवंश को सड़कों पर ना छोड़ें
विधायक सुभाष सुधा ने लोगों से अपील की है कि अपने पालतू पशुओं को शहर की सडकों पर बेसहारा गौवंश की तरह ना छोड़ेें। इस शहर को बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए लोग प्रशासन का सहयोग करें। सभी मिलकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS