लाकडाउन में भी नहीं रुक रही पशुओं की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
एक तरफ पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर पंजाब व हरियाणा क्षेत्र के गौ तस्कर, गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। इसके चलते बड़ोपल पुलिस टीम ने शनिवार देर रात गौपुत्र सेना की सूचना पर 2 तस्करों को गिरफ्तार कर 15 गौवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपने नाम अनिष अहमद व मोहम्मद जुबेर निवासी टाण्डा जिला रामपुर (यूपी) बताया है। दोनों के खिलाफ गोवंश गोवर्धन संरक्षण अधिनिय 2015 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौपुत्र सेना हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद श्योकंद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पंजाब की तरफ से एक ट्रक गौवंश से लोड होकर सिरसा-फतेहाबाद के रास्ते उत्तर प्रदेश जाएगा। इस पर उनकी टीम ने गांव धांगड़ फ्लाईओवर के पास नाका लगाया। जैसे ही ट्रक आता दिखाई दिया तो उन्होंने इस बारे पुलिस को सूचना दी और उसका पीछा किया लेकिन चालक ने रोकने की बजाय ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा कर के गलत साइड में चलाने लगा और हनुमान मंदिर के पास रोक कर 3 व्यक्ति खेतों में भागने लगे। इनमें से 2 युवकों को उन्होंने पीछा कर पकड़ लिया। एक गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
गौशाला के सदस्य अजय ने बताया कि हमें सूचना मिली ट्रक गायों से भरा हुआ पकड़ रखा है। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से श्री जाम्भा जी महाराज कृष्ण गौशाला धांगड़ में 11 नंदी व चार गायों को सुरक्षित उतार दिया और ट्रक तथा आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज शादी राम और पालाराम ने बताया कि पकड़े गए 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर गौपुत्र राकेश अहिरका, सोनू चोपड़ा, संदीप सैनी, अजय शर्मा, मनदीप चोपड़ा, सुनील क्रांतिकारी, मोहित किरोड़ी, बबलू, राहुल शर्मा, जोगेंद्र, कृष्ण मुरारी, संजू लांधड़ी, पवन मान, अमन धीमान, मनोज, हिन्दू जागृति मंच पंजाब से रणजीव सोनी, धर्मेन्द्र दुसानी, दर्शन राणा, काला दुसानी आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS