पशु चोरी करने वाला इंटर स्टेट गैंग पकडा, कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

पानीपत। पानीपत पुलिस की सीआईए-थ्री ने इंटर स्टेट पशु चोर गैंग के चार सदस्यों को हथियारों, कारतूस, वाहन व पशु समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों की यूपी व हरियाणा के विभिन्न जिलों की पुलिस को तलाश थी। पानीपत पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर व उनकी टीम कृष्ण, संतराम, विनोद, सतीश, रणबीर ने इंतजार उर्फ कल्लन पुत्र असगर निवासी गांव शाहपुर, अकरम उर्फ भूरा पुत्र सुलेराम निवासीग गांव बेलडा जिला सहारनपुर, वाजिद पुत्र जिंदा निवासी गांव मंडावर व आरिफ पुत्र दिलशाद निवासी कैराना जिला शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से एक कैंटर, दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो भेंस व एक कटड़ा बरामद किया है।
आरोपितों ने जहां मंगल सिंह पुत्र सुरजीत निवासी गांव काकोदा जिला पानीपत के पशुवाडे से उसके पशु चोरी किए थे, वहीं आरोपितों के खिलाफ थाना इसराना में केस दर्ज है। इधर, आरोपित पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ हरियाणा व उत्तर प्रदेश में 10 केस विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपितों की करनाल, सोनीपत, अंबाला, कुरूक्षेत्र, पानीपत और उत्तर प्रदेश के बागपत, सहारनपुर, शामली जिलों की पुलिस को तलाश थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित बेहद शातीर चोर है और पशुओं को चोरी कर कैंटर में लाद कर ले जाते थे। वहीं पीछा होने पर फायरिंग व पत्थरबाजी भी करते थे। पानीपत पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है, रिमांड के दौरान आरोपितों ने पानीपत में कहां कहां पर पशु चोरी किए इसकी जानकारी ली जाएगी। जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में पानीपत पुलिस उन जिलों की पुलिस को सूचित भी करेगी जहां आरोपित वांछित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS