हरियाणा में डायल 112 की तर्ज पर आरंभ होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा

हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी। पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिए आरंभ की जाने वाली पशु उपचार एंबुलेंस सेवा केंद्रीकृत होगी, जिसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। दलाल ने यह जानकारी आकाशवाणी हिसार द्वारा आयोजित रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर दी।
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिए शुरुआत में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएगी, जिनमें पशु चिक्तिसक व स्टॉफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा। इस योजना के तहत पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुंचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशुपालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
दलाल ने इस अवसर पर प्रदेशभर के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को लेकर प्रगतिशील किसानों ने अलग पहचान बनाकर दूसरों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत किया है। फसलों में ज्यादा कीटनाशकों के प्रयोग से मनुष्य की सेहत को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में जैविक खेती कमाई के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहती है। जहर मुक्त खेती करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे सब्जी, फल, फूल, बागवानी उत्पादन, पशुपालन व मछली पालन जैसे व्यवसायों को अपनाएं, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। ऐसी फसलों पर सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर आकाशवाणी हिसार के प्रमुख पवन कुमार ने किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS