Ukraine crisis : यूक्रेन में पाकिस्तान की युवती की मदद करने वाले अंकित नेहरा का हरियाणा में भव्य स्वागत

Ukraine crisis : यूक्रेन में पाकिस्तान की युवती की मदद करने वाले अंकित नेहरा का हरियाणा में भव्य स्वागत
X
क्षेत्रवासियों ने कहा कि अंकित ने मानवता का परिचय दिया है। मास्टर रामफल राठी ने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा है कि उदार चरितानाम तू वैसुधैव कुटुम्बकम। यानि उदार हृदय व्यक्ति के लिए पूरी पृथ्वी ही परिवार के समान है।

हरिभूमि न्यूज : महम

यूक्रेन में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हिसार जिले के सुंडावास गांव निवासी अंकित नेहरा ने रूसी हमले में फंसी पाकिस्तान की एक युवती की मदद की है। अंकित नेहरा ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर युवती को सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया। अंकित का महम पहुंचने पर महम क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जिसमें सिवाच, नहरा और चौबीसी खाप के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने उनको फूल भेंटकर स्वागत किया।

क्षेत्रवासियों ने कहा कि अंकित ने मानवता का परिचय दिया है। मास्टर रामफल राठी ने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा है कि उदार चरितानाम तू वैसुधैव कुटुम्बकम। यानि उदार हृदय व्यक्ति के लिए पूरी पृथ्वी ही परिवार के समान है।

पाकिस्तान की लड़की की मदद करके अंकित ने इंसानियत का परिचय दिया है। वहीं अंकित ने बताया कि यूक्रेन व रूस के बीच चल रहे युद्ध में युवती की मदद करने पर वहां पर स्थित पाकिस्तान की एंबेसी में मौजूद अधिकारियों ने उसकी सराहना की और खाना खिलाया। संदीप, कृष्ण और आशीष ने बताया कि अंकित ने भारत पाकिस्तान के रिश्तों में मिठास घोलने का काम किया है। इस मौके पर रामफल बहलबा, कृष्ण नहरा, राहुल, धीरेंद्र, प्रदीप बेरवाल, मोनू, सतीश सैनी, संदीप पंघाल, विरेंद्र, राजकुमार नहरा व पवन राठी मौजूद थे।

वहीं रोहतक जिले के बहलबा गांव के बजाण पान्ना निवासी राममेहर का बेटा पवन कुमार भी यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसा हुआ है। वह वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उसे यहां से पढ़ाई के लिए गए हुए पांच पूरे हो गए हैं। फिलहाल छठा साल चल रहा है। एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी होने वाली है। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से वह काफी परेशानी में है।

Tags

Next Story