अन्नपूर्णा उत्सव : थैलों पर पीएम, सीएम व डिप्टी सीएम के फोटो का विरोध, लोगोंं ने लगाई आग

अन्नपूर्णा उत्सव : थैलों पर पीएम, सीएम व डिप्टी सीएम के फोटो का विरोध, लोगोंं ने लगाई आग
X
विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि मुफ्त राशन देने के नाम पर ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा है। अगर सरकार को किसानों तथा मजदूरों की इतनी ही चिंता है तो दिल्ली के बाॅर्डरों पर बैठे किसानों की समस्या हल करें।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव डूमरखा कलां में बुधवार को अन्नपूर्णा उत्सव के तहत गांव के एक डीपो पर भेजे गए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के फोटो लगे बैगों को फूंककर मजदूरों व किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप बैग जला रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीब लोगों को सरकार मुफत में अन्न दे रही है। इसका कोई विरोध नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री के नाम चलाई गई इस योजना के आड़ में प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने अपनी राजनीति छाप के लिए अपने फोटो भी थैलों पर लगवा लिए। जिससे साफ जाहिर होता है कि किसान आंदोलन के चलते जब सरकार का प्रचार प्रसार बंद हो गया तो मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों की जरूरत को अपने प्रचार प्रसार का माध्यम बना लिया और मुफ्त राशन के साथ अपने फोटो लगे थैले घर घर पहुंचाने का षडयंत्र रचा।

गांव अलेवा में भी विरोध

वहीं गांव अलेवा में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जमकर विरोध किया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान यूनियन के सदस्य प्रताप सिंह नंबरदार ने की। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के फोटो पर स्याही पोतने के अलावा गेंहू के थैलों में आग लगा दी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नाम पर सुखी वाहवाही लूटने के फिराक में है। मुफ्त राशन देने के नाम पर ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। अगर देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री ने किसानों तथा मजदूरों की इतनी ही चिंता है तो दिल्ली के बार्डरों पर बैठे किसानों की समस्या हल करें।


Tags

Next Story