Haryana Panchayat Election : हरियाणा पंचायत चुनाव की घोषणा सोमवार को, 4 चरण में होंगे इलेक्शन

Haryana Panchayat Election : हरियाणा पंचायत चुनाव की घोषणा सोमवार को, 4 चरण में होंगे इलेक्शन
X
प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 71 हजार 763 पदों पर चुनाव होना है और करीब सवा करोड़ मतदाता हैं।

Haryana Panchayat Election

हरियाणा में पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के चुनाव आयुक्त सोमवार को पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान कर देंगे, जिसके साथ ही हरियाणा में आचार सहिंता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग इस बार चार चरण में पंचायत चुनाव करवाएगा। पहले चरण में पंचायत समिति सदस्यों, दूसरे चरण में जिला परिषद सदस्यों, तीसरे चरण में सरपंच और चौथे चरण में पंच पद के लिए मतदान की तैयारियां पूरी रखने को कहा गया है। इस बार पिछड़ा वर्ग ए को भी चुनाव में आरक्षण दिया गया है। आपको बता दें कि पिछली पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल फरवरी में ही पूरा हो गया था। जिसके बाद चुनावों में महिलाओं काे आरक्षण देने का मामला हाईकोर्ट में चला गया था, और हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी थी।

हरियाणा चुनाव आयोग किसी भी दिन पंचायत चुनावों की तारीखों का एलान करने को लेकर होमवर्क पूरा कर चुका है। पंचायत चुनावों का लंबे अर्से से इंतजार करने वाले ग्रामीणों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। इस बार आयोग पंचायत चुनाव चार चरणों में कराने जा रहा है। दूसरा त्योहारी सीजन होने के कारण चुनावों की तारीखों के बीच में ज्यादा अंतर रहेगा। हरियाणा चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम चुनावों की तैयारी पूरी कर चुके हैं। बाकी सोमवार से शुरु हो रहे वर्किंग दिनों में ही बहुत कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमने सभी जिलों में जिला उपायुक्तों और पंचायत विभाग के अफसरों से भी तैयारी का अपडेट ले लिया है।

पंचायत विभाग ने प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही आयोग को मांगा सारा ब्योरा भेज दिया है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा चुनावों को लेकर हरिझंडी हो जाने के साथ ही ग्रामीण एरिया में उत्साह बना था।। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए भाग्य आजमाने वालों ने अपनी अपनी तैयारी भी कर ली है। यह भी याद रहे कि जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव सीधा नहीं, जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव पहले की तरह ही होगा। प्रदेश में फिलहाल 6226 ग्राम पंचायतें हैं, इसके अलावा पंचों की बात करें, तो इनकी संख्या 62040 है। पंचायत समिति की सीटों की संख्या 3086 और जिला परिषद की सीटों की संख्या राज्य में 411 है। इसके अलावा पूरे राज्य में पूरे राज्य के सभी जिलों ब्लाक की बात करें, तो 143 संख्या है। छोटे जिलों में चार औसतन और बाकी बड़े जिलों में 9 तक ब्लाक हैं।

वार्डबंदी और ड्रा की प्रक्रिया पूरी

वार्डबंदी और ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। चुनाव आयोग चुनावों की किसी भी दिन करने की तैयारी में हैं। सोमवार और मंगलवार को संभवतया घोषणा की उम्मीद बनी है। जिलों में प्रशासन पूरी तरह तैयार है, अधिकांश से हरिझंडी भी हो गई है, सभी ने कहा है कि चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। सूबे में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग-ए के लिए वार्ड और पंचायत आरक्षित किए जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग चुनावी तिथियों पर होमवर्क पूरा कर चुका है। संभावना है कि राज्य चुनाव आयुक्त किसी भी वर्किंग डे में ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों और पंचायत समितियों में चुनाव का शेड्यूल जारी कर सकते हैं। लेकिन यह तय है कि चार चरणों में इस बार चुनाव कराया जाएगा। आरक्षण के लिए सभी जिलों में ड्रा का काम पूरा होने के बाद विकास एवं पंचायत विभाग ने आरक्षित ग्राम पंचायतों और वार्डों की सूची राज्य चुनाव आयोग को सौंप दी गई है।। अर्थात अब किसी भी वक्त चुनावी बिगुल बज सकता है।

71763 पदों पर चुनाव होगा

प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 71 हजार 763 पदों पर चुनाव होना है। इनमें 6226 पद सरपंच, 62 हजार 40 पंच, 143 पंचायत समितियाें के 3086 सदस्य और 22 जिला परिषदों के 411 सदस्य हैं और पंचायत चुनाव में करीब 22 हजार पोलिंग बूथ बनेंगे। करीब सवा करोड़ मतदाता हैं।

कितनी देनी होगी जमानत राशि

पंचायती राज संस्थाओं के तीन स्तरों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों द्वारा जमा की जाने वाली प्रतिभूति राशि में इस बार संशोधन किया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंच के अनारक्षित पद के लिए 250 रुपये, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 125 रुपये, सरपंच के अनारक्षित पद के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 250 रुपये, पंचायत समिति के सदस्य के अनारक्षित पद के लिए 750 रुपये, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 375 रुपये तथा जिला परिषद के सदस्य के अनारक्षित पद के लिए 1000 रुपये जबकि अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 500 रुपये निर्धारित की गई है।

मतदान पार्टी में होंगे चार अधिकारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले ही एक पत्र जारी कर साफ कर दिया है कि हिदायतों के अनुसार, मतदान पार्टी में 4 अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें एक पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान अधिकारी होंगे, ताकि शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव कराए जा सकें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें निष्पक्षता से मतदान कराना होगा। पंचायत चुनाव के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने के आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जा रही है, ताकि मतदान केंद्रों पर हिंसा, लूट व बूथ कैप्चरिंग आदि की घटनाएं न हों।

Tags

Next Story