Summer Vacation : हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा

हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) की घोषणा कर दी है। स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होंगी। इस अवधि के दौरान सभी विद्यालय बंद रहेंगे। वहीं एक जुलाई से पूर्व की भांति पुन: स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग (Education Department) ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखिया को पत्र लिख निर्देश जारी किए हैं।
हर शैक्षणिक सत्र के दौरान ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होती हैं। अबकी बार गर्मी पहले से और ज्यादा होने के कारण बच्चों की हालात को देख स्कूलों में पहले ही ग्रीष्मकालीन छुट्टियां करने की मांग उठ रही थी। दूसरी ओर गर्मी के चलते स्कूलों में बच्चों की देखभाल को लेकर एडवाइजरी तक जारी की गई। इसी बीच अब स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। निदेशालय ने अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने अधीनस्थ सभी स्कूलों में इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS